Rajasthan Election 2023: बीजेपी ने जारी किया संकल्प पत्र, 2.5 लाख युवाओं को नौकरी, 450 में सिलेंडर देने का किया वादा

भारतीय जनता पार्टी ने राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 के लिए अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया है। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने जयपुर में संकल्प पत्र जारी करते हुए पार्टी के विजन के बारे में विस्तार से बताया। भाजपा के घोषणापत्र में महिला सुरक्षा के साथ-सात युवाओं को भी प्राथमिकता दी गई है।

भारतीय जनता पार्टी ने राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 के लिए अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया है। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने जयपुर में संकल्प पत्र जारी करते हुए पार्टी के विजन के बारे में विस्तार से बताया। भाजपा के घोषणापत्र में महिला सुरक्षा के साथ-सात युवाओं को भी प्राथमिकता दी गई है। प्रत्येक जिले में महिला थाना, छात्राओं को स्कूटी जैसे वादे किए गए हैं। वही, पांच साल में 2.5 लाख युवाओं को नौकरी भी संकल्प पत्र में शामिल है। रसोई गैस की कीमतों में भारी छूट देने की बात कही गई है।

भाजपा ने अपने संकल्प पत्र में गरीब परिवार के बच्चों के लिए केजी से लेकर पीजी तक पढ़ाई फ्री करने का वादा किया है। इसके साथ ही रसोई गैस मात्र 450 रुपए में उपलब्ध कराने का वादा किया है। बीजेपी की सीएम चेहरा वसुंधरा राजे मंच पर रसोई गैस की कीमतों में कमी करने से संबंधित वादे वाला पोस्टर हाथ में लिए नजर आई।  

किसानों के लिए विशेष घोषणा

  • पीएम किसान सम्मान निधि के अंतर्गत किसानों को मिलने वाले वित्तीय सहायता को बढ़ाकर 12 हजार प्रतिवर्ष करेंगे।
  • मुख्यमंत्री किसान शिक्षा प्रोत्साहन योजना के तहत सभी लघु सीमांत, बटाईदार किसानों और खेतिहर श्रमिकों के बच्चों को फ्री शिक्षा।
  • एग्री इंफ्रास्ट्रक्चर मिशन शुरू करने के लिए 20 हजार करोड़ की घोषणा, इसके अंतर्गत प्रदेश भर में छंटाई एवं ग्रेडिंग यूनिट, कोल्ड चेन चेम्बर्स, गोदाम, प्रोसेसिंग सेंटर आदि का निर्माण किया जाएगा।
  • गेहूं की फसल को न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) के ऊपर बोनस प्रदान करके 2,700 रुपए प्रति क्विंटल पर खरीदने की व्यवस्था।
  • ज्वार एवं बाजरा को एमएसपी पर खरीदा जाएगा और श्री अन्न प्रमोशन एजेंसी की स्थापना किया जाएगा।
  • पूर्वी राजस्थान नहर परियोजना (ईआरसीपी) को समयबद्ध तरीके से पूरा करने के लिए केंद्र सरकार के साथ मिलकर काम करेंगे।
  • बाड़मेर, जालौर और जोधपुर अनार बेल्ट में नए प्रोसेसिंग क्लस्टर स्थापित किया जाएगा।
  • ऊंट संरक्षण और विकास मिशन शुरू करने के लिए 100 करोड़ का निवेश, जिसके अंतर्गत राज्य पशु ऊंट के पालन और संरक्षण के लिए किसानों को सहायता प्रदान किया जाएगा।

महिलाओं को प्राथमिकता

  • लाडो प्रोत्साहन योजना के अंतर्गत गरीब परिवार में जन्मी बालिकाओं पर सेविंग बांड प्रदान करके कक्षा 6 में 6 हजार रुपए, कक्षा 9 में 8 हजार, कक्षा 10 में 10 हजार, कक्षा 11 में 12 हजार, कक्षा 12 में 14 हजार, व्यावसायिक पाठ्यक्रम के पहले एवं अंतिम वर्ष में 50 हजार और 21 वर्ष की उम्र में एक लाख की एक मुश्त राशि प्रदान करेंगे।
  • प्रदेश की सभी गरीब परिवार की छात्राओं को केजी से पीजी फ्री गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देंगे।
  • मुख्यमंत्री फ्री स्कूटी योजना के अंतर्गत कक्षा 12वीं पास करने वाली मेधावी छात्राओं को स्कूटी प्रदान प्रदान किया जाएगा।
  • लखपति दीदी योजना शुरू किया जाएगा, जिसके तहत 6 लाख से ज्यादा ग्रामीण महिलाओं को कौशल प्रशिक्षण प्रदान करके उनकी वार्षिक आय कम से कम एक लाख करने का प्रयास किया जाएगा।
  • राजस्थान सशस्त्र बल (RAC) के अंतर्गत 3 महिला पुलिस बटालियन पदमिनी, काली बाई एवं अमृता देवी का गठन।
  • गरीब परिवार की महिलाओं को 450 में एलपीजी सिलेंडर।
  • पीएम मातृ वंदना योजना के अंतर्गत वित्तीय सहायता को 5 हजार से बढ़ाकर 8 हजार करते हुए 100% कवरेज सुनिश्चित करेंगे।

 2.5 लाख सरकारी नौकरियां

  • प्रदेश के प्रत्येक संभाग में IIT की तर्ज पर राजस्थान इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी की स्थापना की जाएगी।
  • गरीब परिवार के छात्रों को डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर के माध्यम से स्कूल बैग, किताबें एवं यूनिफॉर्म खरीदने के लिए 1,200 की वार्षिक सहायता प्रदान करेंगे।
  • मिशन शुरू करके राजस्थान खेल का आधुनिकीकरण करेंगे। इसके लिए सरकारी स्कूलों एवं कॉलेजों समेत पूरे प्रदेश में खेल इंफ्रास्ट्रक्चर का निर्माण एवं नवीनीकरण करेंगे।
  • पांच वर्षों में प्रदेश के युवाओं को 2.5 लाख सरकारी नौकरियां प्रदान करेंगे।

Related Articles

Back to top button
Vertikální záhony: Skvělá