Rajasthan : राहुल गांधी बोले- मैं हिंदू लेकिन हिंदुत्ववादी नहीं, हिंदुत्ववादी गोडसे ने किया था गांधी का कत्ल…

राजस्थान में कांग्रेस की महंगाई हटाओ रैली के दौरान कांग्रेस सांसद राहुल गांधी भाजपा पर निशाना साधते हुए बोले, दो शब्दों का एक मतलब नहीं हो सकता। हर शब्द का अलग मतलब होता है। एक हिन्दू , दूसरा हिन्दुत्ववादी, मैं हिंदू, लेकिन हिंदुत्ववादी नहीं। गांधी जी को हिंदुत्ववादी ने गोली मारी थी। गांधी जी हिंदू थे, गोडसे हिंदुत्ववादी। हिंदू डर के सामने नहीं झुकता है।

राहुल गांधी बोले, हिंदुत्ववादियों की वजह से देश में महंगाई बढ़ी है। आज देश में विचारधारा की लड़ाई है। 2014 से हिंदुत्ववादियों का राज है। हिंदुत्ववादियों को सिर्फ सत्ता से प्यार है। राहुल ने कहा, केंद्र की नीतियों से देश की हालत खराब हुई है। हिंदुत्ववादी को सत्य से मतलब नहीं। मुझे सच्चाई चाहिए, सत्ता नहीं।

राजस्थान में कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा, हिंदुत्ववादी सत्ता के लिए कुछ भी कर देगा, जला देगा, काट देगा, पीट देगा, उसका रास्ता सत्याग्रह नहीं, सत्ताग्रह है। हिंदू खड़ा होकर अपने डर का सामना करता है, अपने डर को शिवजी जैसे पी लेता है, हिंदुत्ववादी अपने डर के सामने झुक जाता हैं।

Related Articles

Back to top button