Rajasthan : खाटू श्याम मंदिर में मची अफरा-तफरी,3 महिलाओ की मौत, पीएम मोदी ने जताया दुःख…

राजस्थान के सुप्रसिद्ध मंदिर खाटूश्यामजी के मंदिर में मेले के चलते अचानक अफरा तफरी से 3 महिला श्रद्धालुओं की मौत हो गयी. दरअशल खाटूश्याम जी मंदिर में मासिक मेला चल रहा है, जिसमे सोमवार की सुबह मंदिर के कपाट खुलने पर अचानक से भीड़ का बढ़ाव बढ़ गया जिससे मनिदर में भगदड़ मच गयी. इसी बीच मंदिर में उपस्थित 3 महिलाओ की मृत्यु हो गयी.

बताया जा रहा है की मंदिर परिसर में भक्तों में भीड़ का बढ़ाव बढ़ गया, जिससे भीड़ बेकाबू हो गई. मृत महिलाओ में एक महिला की शिनाख्त हो गयी है. सुचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गयी और भीड़ पर काबू किया गया. घायल हुए सभी श्रद्धालुओं को पास के ही अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है.

वही इस घटना से आस – पास के इलाकों में हड़कंप मच गया, घटना की जानकारी मिलने पर राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत ने ट्वीट कर दुःख जताया है, उन्होंने लिखा कि – “सीकर में खाटूश्याम जी के मंदिर में भगदड़ होने से 3 दर्शनार्थी महिलाओं की मृत्यु बेहद दुखद एवं दुर्भाग्यपूर्ण है। मेरी गहरी संवेदनाएं शोकाकुल परिजनों के साथ हैं, ईश्वर उन्हें यह आघात सहने की शक्ति प्रदान करें एवं दिवंगतों की आत्मा को शांति प्रदान करें।”

इसी के साथ पीएम मोदी ने भी घटना पर दुःख व्यक्त किया है, उन्होंने लिखा -‘राजस्थान के सीकर में खाटू श्यामजी मंदिर परिसर में मची भगदड़ में लोगों की मौत से दुखी हूं। मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं। मैं प्रार्थना करता हूं कि जो लोग घायल हुए हैं वे जल्द से जल्द ठीक हो जाएं।’

Related Articles

Back to top button