
अखिलेश यादव के बुलडोजर वाले बयान पर ओमप्रकाश राजभर का विवादित बयान सामने आया है। ओपी राजभर ने हा कि अहीर को 12:00 बजे बुद्धि आती है। उन्होने कहा कि हमने समाजवादी पार्टी इसी शर्त पर ज्वाइन की थी कि हाई कोर्ट के 2013 के आदेश को माना जाए।
ओपी राजभर ने सपा पर आरोप लगाते हुए कहा कि समाजवादी पार्टी का पिछड़ा सम्मेलन लोगों को गुमराह करने के लिए हो रहा है। उन्होने कहा कि जब ये सरकार में थे तो पिछड़ों का ख्याल नहीं आया घोसी।
घोसी उपचुनाव में दारासिंह के ऊपर स्याही फेंके जाने के बयान पर ओपी राजभर ने कहा कि दारा सिंह चौहान के ऊपर जो स्याही फेंकी गई है उसके पीछे साप जिम्मेदार है सपा के लोगों ने उनके ऊपर से आई थी। उन्होने कहा कि जिस लड़के ने बयान दिया है वह समाजवादी पार्टी की साजिश है भाजपा को बदनाम करने के लिए बयान दिया गया है।