पश्चिमी उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जनपद में बुधवार की देर रात्रि भारतीय किसान यूनियन के कार्यालय पर बीकेयू राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने अलग-अलग कई प्रदेशों से पहुंचे किसान नेता और बीकेयू कार्यकर्ताओं से मुलाकात करते हुए तीन दिवसीय हरिद्वार में होने वाले आज से शिविर के बारे में मीडिया से बातचीत की,
दरअसल आपको बता दें उत्तराखंड के हरिद्वार में महेंद्र सिंह टिकैत गंगा घाट किनारे 16, 17, 18 जून को भारतीय किसान यूनियन ने एक शिविर का आयोजन किया है, जिसमें कई प्रदेशों के किसान और बीकेयू कार्यकर्ता मौजूद होंगे। इस शिविर में सभी प्रदेशों के किसानों से उनकी विभिन्न समस्याओं के बारे में चर्चा होगी।
और उसके बाद बीकेयू प्रवक्ता राकेश टिकैत किसानों की विभिन्न समस्याओं को लेकर उन प्रदेशों के मुख्यमंत्री से समाधान के लिए मुलाकात करेंगे। बहरहाल बीकेयू राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत की माने तो हरिद्वार में गंगा जी पर किसान तीन दिवसीय मेला लगाएंगे और हरिद्वार आस्था का पर्व है दूर-दूर से यहां किसान भारी भीड़ के साथ मेले में हिस्सा लेंगे।