मुजफ्फरनगर कोतवाली में तंबू गाड़कर धरने पर बैठे राकेश टिकैत, मारपीट के मामले में 8 भाकियू कार्यकर्ता हवालात में

भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने मुजफ्फरनगर कोतवाली ने अपना तंबू-डेरा डाल दिया है और पुलिस के खिलाफ धरने पर बैठ गये है. मामला भाकियू कार्यकर्ता और एक दुकानदार के बीच हुई कथित मारपीट की वारदात से जुड़ा है. पुलिस ने इस मामले में करीब 8 भाकियू कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार कर लिया है. राकेश टिकैत ने मारपीट से जुड़े कार्यकर्ता के अलावा बाकियों की गिरफ्तार को गलत बताया है.

जानकारी के मुताबिक बीती रात भाकियू के एक कार्यकर्ता की उसके इलाके के एक दुकानदार से किसी बात को लेकर मारपीट हो गयी. घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची लेकिन तब तक भाकियू कार्यकर्ता वहां से चला गया. बाद में मामला राकेश टिकैत के पास तक पहुंचा तो उन्होने आरोपी कार्यकर्ता को पुलिस को सौंप दिया और उसके खिलाफ उचित कार्रवाई भी करने की मांग की.

बताया जाता है कि अस्पताल में मेडीकल के दौरान कई भाकियू कार्यकर्ता अस्पताल पहुंच गये और उन्होने डाक्टर और पुलिस के साथ अभद्रता की. पुलिस ने इस दौरान कई भाकियू कार्यकर्ताओं को हिरासत में ले लिया और उन्हें थाने ले आयी. पुलिस से जब राकेश टिकैत ने बात की तो थानेदार ने आरोपी कार्यकर्ता के अलावा बाकियों को छोड़ने की बात कही. लेकिन बाद में थानेदार अपनी बात से मुकर गये और सभी कार्यकर्ताओं को जेल भेजने पर अड़ गये.

इस बात को लेकर राकेश टिकैत ने पुलिस का विरोध किया और थाने में ही धरना जमाकर बैठ गये. राकेश टिकैत के मुताबिक पुलिस भारतीय किसान यूनियन को दबाने के लिए बहाने तलाश रही है. जब मामला दो लोगो के बीच था और दोनो पुलिस को कार्रवाई के लिए सौंप दिये गये तो फिर पुलिस का ऐसा अड़ियल रवैया क्यों? क्या सिफारिश में आये लोगो को भी जेल भेजोगे?

टिकैत ने कहा कि पुलिस सरकार के इशारे पर ऐसा कर रही है. मंशा यह है कि इसी तरह किसान यूनियन की कमर तोड़ी जाये तो फिर कोई बात करने वाला भी नही रहेगा. जब तक पुलिस अपना रवैया नही बदलेगी, ऐसे ही धरना चलेगा.

इसी दौरान अस्पताल में हंगामा करते भाकियू कार्यकर्ताओं का एक वीडियो भी वायरल हो रहा है. इस वीडियो में अस्पताल की कुर्सियां बिखरी पड़ी है और पुलिस की मौजूदगी में भाकियू कार्यकर्ता जोर-जोर से चीखकर हंगामा कर रहे है. भाकियू कार्यकर्ताओं पर इसी वीडियो के आधार पर पुलिस और डाक्टर से कथित अभद्रता के आरोप लगाये जा रहे है.

Related Articles

Back to top button
Live TV