दीपोत्सव: रामनगरी है तैयार, पीएम मोदी का इंतजार, कार्यक्रम की रूपरेखा तय, सुरक्षा को लेकर चप्पे चप्पे पर नजर

अयोध्या में दीपोत्सव को लेकर तैयारियां आखिरी दौर में है. इस बार अयोध्या में 17 लाख दीपों को जलाने की तैयारी है. जिससे एक रिकार्ड स्थापित किया जा सके. इस खास अवसर के खुद पीएम मोदी साक्षी बनेंगे.

Desk: अयोध्या में दीपोत्सव को लेकर तैयारियां आखिरी दौर में है. इस बार अयोध्या में 17 लाख दीपों को जलाने की तैयारी है. जिससे एक रिकार्ड स्थापित किया जा सके. इस खास अवसर के खुद पीएम मोदी साक्षी बनेंगे. पीएम मोदी ओयोध्या में हो रहे छठे दीपोत्सव में शामिल होंगे. जिसके लिए पूरी रुप रेखा तय कर ली गई है. पीएम मोदी इस अवसर पर राम लला के दर्शन करेंगे और राम मंदिर के हो रहे निर्माण कार्य को भी देखेंगे. इसके बाद वो सरयू आरती में शामिल होंगे और फिर ऐतिहासिक दीपोत्सव में शामिल हो रामलीला भी देखेंगे. पीएम के आगमन को लेकर तैयारियां अंतिम दौर में है. सुरक्षा के साक चौबंध इंतजाम किये गए हैं.

ऐसा होगा पीएम मोदी का कार्यक्रम

प्रधानमंत्री के तय कार्यक्रम के अनुसार पीएम मोदी 23 अक्टूबर अयोध्या जाएंगे. शाम 5 बजे के लगभग रामलाल के दर्शन करेंगे. इसके बाद पीएम मोदी श्री राम जन्मभूमि क्षेत्र स्थल का निरिक्षण करेंगे. शाम 5.45 बजे पीएम प्रतीकात्मक भगवान राम का राज्याभिषेक करेंगे. शाम के लगभग 6.30 बजे पीएम सरयू नदी के न्यू घाट पर आरती देखेंगे. इसी के तुरंत बाद पीएम भव्य दीपोत्सव का शुभारंभ करेंगे. जिसे पूरे तरीके से दिव्य और भव्य बनाने की तैयारी की जा रही है.

पीएम मोदी देखेंगे लेजर शो

आपको बता दें कि इस बार भव्य दीपोत्सव का छठवां संस्करण आयोजित किया जा रहा है. जिसमे पहली बार पीएम मोदी हिस्सा लेने आ रहे है. इसको मध्यनजर रखते हुए विशेष तैयारी की जा रही है. 17 लाख से अधिक दीपो को जलाने का लक्ष्य रखा गया है. दीपो को लगाने के लिए अलग अलग लोगों को जिम्मेदारियां सौंपी गई है. खासकर विश्वविद्यालय के छात्रों को इसके लिए लगाया गया है.

इस ऐतिहासिक अवसर पर विभिन्न राज्यों के विभिन्न नृत्य रुपों के साथ पांच एनिमेटेड झांकियां और ग्यारह रामलीला झांकियां भी प्रदर्शित की जाएंगी. पीएम भव्य म्यूजिकल लेजर शो के साथ साथ सरयू नदी पर राम की पैड़ी में 3डी होलोग्रफिक प्रोजेक्शन मैपिंग शो भी देखेंगे. इसी के साथ कई अन्य कार्यक्रम भी किए जाएंगे.

जगह-जगह पर होगा समारोह का सीधा प्रसारण

दीपोत्सव के दौरान दीप प्रज्ज्वलित करने के बाद जब तक दीये की बाती स्वतः नहीं बुझती उसकी देखरेख की जानी चाहिए। समारोह संपन्न होने के उपरांत दीपकों को इकट्ठा करने के लिए वालंटियर तैयार रखे जाएं. अयोध्या जनपद में जगह-जगह पर समारोह का सीधा प्रसारण किया जाना चाहिए, ताकि अधिकाधिक जन दीपोत्सव से जुड़ सकें। मुख्य समारोह संपन्न होने के बाद लोग आसानी से अपने गंतव्य तक पहुंच सकें, इसके लिए समुचित प्लानिंग कर ली जाए.

महिलाओं, बच्चों और विदेशी कलाकारों को सुरक्षित घर तक पहुंचाने की व्यवस्था हो. भगदड़ की स्थिति न बने, पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती की जानी चाहिए. मंदिरों में भीड़ के सम्भावना के दृष्टिगत 24×7 पुलिस बल की तैनाती की जाए. सीएम ने कहा कि दीपोत्सव के सुचारु आयोजन के लिए जनपद अयोध्या में निर्बाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित की जाए.

सुरक्षा के कड़े इंतजाम


सीएम योगी ने कहा कि दीपोत्सव की भव्यता निहारने बड़ी संख्या में श्रद्धालुजन की सहभागिता होगी. आदरणीय प्रधानमंत्री, राज्यपाल महोदया, मंत्रीगण सहित अनेक गणमान्य जनों की उपस्थिति भी होगी. ऐसे में सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम होने चाहिए. प्रधानमंत्री की सुरक्षा व्यवस्था के मानकों का अक्षरश: अनुपालन कराया जाना सुनिश्चित करें.

गलती की कोई गुंजाइश नहीं होनी चाहिए. अयोध्या जिले की सीमा से लगे बस्ती, रायबरेली, गोंडा, बाराबंकी आदि जिलों को अलर्ट पर रहना होगा. 22 अक्टूबर से प्रभावी किये जा रहे रुट डायवर्जन के संबंध में आम जनमानस को विधिवत जानकारी दी जानी चाहिए.

Related Articles

Back to top button