Rampur By-Election: आजम खां को तगड़ा झटका, इस करीबी ने थामा बीजेपी का दामन…

उत्तर प्रदेश में उपचुनाव को लेकर सियासी संग्राम जारी है। यूपी में मैनपुरी लोकसभा सीट, रामपुर और छतोली विधानसभा सीट पर उपचुनाव को लेकर सियासी हलचल तेज हैं। इसी बीच रामपुर में सपा नेता आजम खां को सोमवार को बड़ा झटका लगा है।

रामपुर. उत्तर प्रदेश में उपचुनाव को लेकर सियासी संग्राम जारी है। यूपी में मैनपुरी लोकसभा सीट, रामपुर और छतोली विधानसभा सीट पर उपचुनाव को लेकर सियासी हलचल तेज हैं। इसी बीच रामपुर में सपा नेता आजम खां को सोमवार को बड़ा झटका लगा है। आजम खां के करीबी और सलाहकार फसाहत अली खान ने भाजपा ज्वॉइन कर ली है।

सोमवार को यूपी बीजेपी अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी की मौजूदगी में आजम खां के मीडिया प्रभारी रहे फसाहत अली खान उर्फ शानू ने दर्जनों समर्थकों और करीबियों के साथ भाजपा का दामन थाम लिया है। भूपेंद्र चौधरी ने फसाहत अली खां शानू को पार्टी की सदस्यता दिलाई। इनके साथ ही आजम खां के करीबी इरशाद महमूद, नवीन शर्मा और वैभव यादव भी भाजपा में शामिल हो गए। नवीन शर्मा लोहिया वाहिनी के नगर अध्यक्ष रहे, जबकि वैभव यादव सपा छात्र सभा के जिलाध्यक्ष रहे है।

बता दें, यूपी बीजेपी अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी आज रामपुर दौरे पर थे। रामपुर पहुंचे BJP प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी का नेताओं और कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया। भूपेंद्र चौधरी ने रामपुर उपचुनाव में बीजेपी प्रत्याशी आकाश सक्सेना के लिए रोड-शो किया। इस दौरान भूपेंद्र चौधरी के साथ मंत्री बलदेव औलख और बड़ी संख्या में BJP नेता, कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button