
Almora: राज्य सरकार द्वारा पर्वतीय ग्रामीण लोगों को पर्यटन रोजगार को बढ़ावा देने के लिए होमस्टे योजना रंग ला रही है। अल्मोडा जनपद में इस योजना के तहत करीब 350 होमस्टे संचालित हो रहे हैं। जिला अधिकारी वंदना सिंह ने विकास खण्ड हवलबाग के पटिया गांव में चल रहे होमस्टे का जायजा लिया।
जिला अधिकार ने इसके संचालन की जानकारी ग्रामीणों से ली वही उन्होंने जन समस्याओं को सुना। जिला अधिकारी ने कहा कि लोगो ने पुरानी शैली में बने अपने भवनों को होमस्टे के स्वरूप में किया है और इस योजना में इनके होम स्टे को पंजीकरण कराने के निर्देश पर्यटन विभाग को दिये गए है। ताकि इसका लाभ ग्रामीण लोगो मिल सके।
वही लोगो का कहना है कि मिशन फ़ॉर हिमालयन स्टडीज की मदद से पांच होमस्टे चल रहे हैं और रोजगार मिल रहा है। उत्तराखंड जैसे पहाड़ी क्षेत्रों में रोजगार की बहुत कमी है, ऐसे में ग्रामीण क्षेत्रों में होमस्टे के जरिए बड़ी संख्या में लोग रोजगार से जुड़ रहे हैं।