
मेरठ के MIET इंजीनियरिंग कालेज में वर्चस्व की जंग को लेकर आज एक छात्र की दिनदहाड़े चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी गयी. एक छात्र को करीब दर्जन भर छात्रों ने घेरा और उसकी पिटाई की. पिटाई के बाद उसे दर्जनों बार चाकुओं से गोदा गया. कालेज परिसर में छात्र की हत्या से सनसनी फैल गयी. पुलिस ने इस मामले में 5 आरोपी छात्रों की गिरफ्तारी की है.

मेरठ-दून नेशनल हाइवे पर एमआईईटी कालेज में निखिल तोमर सैकेंड ईयर का छात्र था. वह बागपत के बड़ौत का निवासी था और कालेज के हॉस्टल में रहकर पढाई कर रहा था. तीन दिन पहले मेरठ के गंगानगर निवासी छात्र अभिषेक शर्मा से उसकी किसी बात को लेकर लड़ाई हो गयी. अभिषेक शर्मा उसका जूनियर था और इंजीनियरिंग की फर्स्ट ईयर की पढ़ाई कर रहा था. निखिल ने अपने साथियों के साथ मिलकर अभिषेक की पिटाई कर दी.

अपनी पिटाई से अपमानित अभिषेक निखिल से बदला लेने के लिए मौका तलाश रहा था. आज कालेज में जब निखिल कैंपस के ही पार्क में बैठा था तो अभिषेक उसके पास आया और फिर दोनो बस पार्किंग एरिया में बसों के पीछे चले गये. चश्मदीदों के मुताबिक वहां अभिषेक के कुछ साथी पहले से मौजूद थे. निखिल के वहां पहुंचते ही अभिषेक और उसके साथियों ने उस पर हमला बोल दिया.
निखिल की पहले लात-घूंसों से पिटाई की गयी और फिर अभिषेक और उसके साथियों ने चाकू निकाल लिये. निखिल के ऊपर हमलावरों ने चाकुओं से दर्जनों वार किये. खून से लहूलुहान निखिल पूरी शक्ति से कालेज कैंपस की ओर भागा. लॉबी में पहुंचकर वह गिर गया. उसे देखकर कालेज स्टाफ के लोग और कालेज के स्टूडेंट जमा हो गये. निखिल को लगातार खून बह रहा था. उसे सुभारती मेडीकल कालेज के अस्पताल ले जाया गया जहां उसे डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया.

खून से सने चाकुओं के साथ कैंपस से फरार होते वक्त कालेज के सुरक्षाकर्मियों ने हमलावर अभिषेक और उसके तीन साथियों को दबोच लिया. सूचना पर कैंपस में पहुंची पुलिस ने मामले की तहकीकात की. सुरक्षाकर्मियों ने चारों आरोपियों को पुलिस के हवाले कर दिया. पुलिस ने अब तक इस केस में 5 आरोपियों की गिरफ्तारी की है.
निखिल के परिजनों की तहरीर पर 5 आरोपियों के खिलाफ हत्या का केस दर्ज किया गया है. घटनास्थल पर पहुंचे एसपी देहात केशव कुमार ने बताया कि छात्रों के बीच किस बात को लेकर झगड़ा था इसकी पड़ताल की जा रही है. लिखित तहरीर के आधार पर केस दर्ज किया गया है. हथियारबंद आरोपी कैसे कालेज कैंपस में पहुंच गये इस बात की भी पड़ताल होगी.
Report- Shuaib Zia