भगवान भोलेनाथ का रुद्राभिषेक कर रवि किशन ने गोरखपुर सीट से दूसरी बार किया नामांकन

रवि किशन ने नामांकन से पहले आज सुबह पूजा पाठ की। इस दौरान उन्होंने देशवासियों के समृद्धि के लिए कामनाएं की।

अभिनेता से नेता बने भोजपुरी सुपरस्टार रवि किशन ने गोरखपुर लोकसभा सीट से शुक्रवार को नामांकन किया। सीएम योगी गोरखपुर में ही मौजूद हैं लेकिन वह रवि किशन के नामांकन में नहीं पहुंचे। रवि किशन ने अपने प्रस्तावकों के साथ में कलेक्ट्रेट में ADM वित्त के कोर्ट में नामांकन किया। बता दें कि रवि किशन लगातार दूसरी बार गोरखपुर से बीजेपी प्रत्याशी हैं।

रवि किशन ने नामांकन से पहले आज सुबह पूजा पाठ की। इस दौरान उन्होंने देशवासियों के समृद्धि के लिए कामनाएं की। सीएम योगी रवि किसन के समर्थन में आज यानी शुक्रवार को जनसभा को करेंगे संबोधित करेंगे।

सीएम योगी के गोरखपुर दौरे का आज दूसरा दिन है। उन्होंने आज शक्तिपीठ मंदिर में रुद्राभिषेक किया। रुद्राभिषेक कर प्रदेशवासियों के सुख-समृद्धि की कामना की। सीएम योगी ने देशवासियों को दी अक्षय तृतीया की बधाई। परशुराम जयंती की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी। मुख्यमंत्री को देखते ही महाराष्ट्र से आए श्रद्धालु झूम उठे। महाराष्ट्र से आए श्रद्धालुओं ने जय श्रीराम का जयकारा लगाए। सीएम योगी शुक्रवार को गोरखपुर में BJP प्रत्याशियों के समर्थन में जनसभा करेंगे। भाजपा प्रत्याशियों के नामांकन सभा को भी संबोधित करेंगे।

Related Articles

Back to top button