सेंट्रल जीएसटी (CGST) में 30 फ़ीसदी अधिक की रिकॉर्ड 3887 करोड़ की वसूली

ग़ाज़ियाबाद : सेंट्रल जीएसटी गाजियाबाद कमिश्नरेट ने पिछले साल के मुकाबले वित्तीय वर्ष 2021-22 में 30 फ़ीसदी अधिक टैक्स की वसूली की है। 2020-21 में 2,987 करोड़ की टैक्स वसूली की गई थी जोकि वित्तीय वर्ष 2021- 22 में 890 करोड बढ़कर 3,887 करोड़ टैक्स की वसूली की गई है। इसके अलावा नगद में टैक्स भुगतान करने वाले करदाताओं की भी संख्या में 26 फ़ीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। जो करदाताओं की संख्या पिछले वित्तीय वर्ष में 46,795 थी, वह अब 11.33 फीसद बढ़कर 52,095 हो गई है।

सेंट्रल जीएसटी के एडिशनल कमिश्नर अमिष कुमार गुप्ता द्वारा जारी किए गए प्रेस नोट में जानकारी देते हुए बताया गया है कि टैक्स चोरी करने वाले 35 मामलों में कार्रवाई करते हुए 13 लोगों की गिरफ्तारी की गई थी। जिनसे टैक्स चोरी के 390 करोड़ की धनराशि शामिल हैं। इसके अलावा पिछले वित्तीय वर्ष में कोरोना के प्रकोप व अन्य कारणों से टैक्स चोरी करने वालों की संख्या 27 थी, जिसमें 8 लोगों की गिरफ्तारी करते हुए 155 करोड़ के टैक्स चोरी का खुलासा हुआ था।

सेंट्रल जीएसटी के कमिश्नर आलोक झा ने समाज के प्रति विभाग की सामाजिक जिम्मेदारियों का निर्वहन करते हुए आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम के अंतर्गत आयुक्त कार्यालय में बने कैंटीन के कचरे से ऑर्गेनिक खाद बनाने की मशीन के अलावा कार्यालय में प्रयोग होने वाले रद्दी पेपर से पेंसिल बनाने की मशीन कार्यालय में लगाई गई है। साथ ही स्वच्छ भारत अभियान के तहत अपनी जिम्मेदारियों को समझते हुए केंद्रीय लोक निर्माण विभाग गाजियाबाद को कार्यालय की साफ-सफाई और कचरे को डंपिंग ग्राउंड तक पहुंचाने के लिए दो इलेक्ट्रिक रिक्शा मुहैया कराया गया है।

Related Articles

Back to top button