Republic Day: श्रेष्ठ लोकतांत्रिक मूल्यों व आदर्शों का पोषक है गणतंत्र, एकता एवं अखण्डता को बनाये रखने का लें संकल्प

प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट करते हुए कहा कि "सभी प्रदेश वासियों को 74वें गणतंत्र दिवस की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं!

देश आज अपना 74वां गणतंत्र दिवस बहुत ही उल्लास से मना रहा है। इस बार की गणतंत्र दिवस परेड देश की बढ़ती स्वदेशी क्षमताओं, ‘नारी शक्ति’ और ‘नए भारत’ के उद्भव को दर्शाती देश की सैन्य शक्ति और सांस्कृतिक विविधता का एक अनूठा मिश्रण है। प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी है।

प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट करते हुए कहा कि “सभी प्रदेश वासियों को 74वें गणतंत्र दिवस की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं! हमारा गणतंत्र श्रेष्ठ लोकतांत्रिक मूल्यों व आदर्शों का पोषक है। आइए, आज के महान अवसर पर हम सभी अपने अमर स्वाधीनता सेनानियों के प्रति कृतज्ञता ज्ञापित कर उनके सपनों का भारत बनाने हेतु संकल्पित हों। जय हिंद!”

बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र चौधरी ने ट्वीट करते हुए कहा कि आप सभी देशवासियों एवं प्रदेशवासियों को 74वें गणतंत्र दिवस की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। आइये, इस अवसर पर संविधान के उच्च आदर्शों को स्मरण करते हुए देश की एकता,अखण्डता एवं संप्रभुता को बनाये रखने का संकल्प लें एवं एक भारत-श्रेष्ठ भारत के निर्माण में अपनी सहभागिता सुनिश्चित करें।”

प्रदेश के उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने ट्वीट करते कहा कि “झंडा ऊँचा रहे हमारा, विजयी विश्व तिरंगा प्यारा। सभी देश व प्रदेशवासियों को गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं।”

Related Articles

Back to top button