ऋषि कपूर की आखिरी फिल्म शर्मा जी नमकीन हुई रिलीज, फिल्म देख फैंस बोले…. लेजेंड कभी नहीं मरते

दिवंगत अभिनेता ऋषि कपूर की अंतिम फिल्म "शर्मा जी नमकीन" आज अमेज़न प्राइम वीडियो पर रिलीज़ हुई। हितेश भाटिया द्वारा निर्देशित, फिल्म में ऋषि कपूर के किरदार शर्मा जी को काम से संन्यास लेने के बाद के जीवन को दिखाया गया है। वहीं फिल्म एक ऑनलाइन सफलता बन गई और इसे कई सकारात्मक समीक्षाएं दी गई हैं।

दिवंगत अभिनेता  ऋषि कपूर की अंतिम फिल्म “शर्मा जी नमकीन” आज अमेज़न प्राइम वीडियो पर रिलीज़ हुई। हितेश भाटिया द्वारा निर्देशित, फिल्म में ऋषि कपूर के किरदार शर्मा जी को काम से संन्यास लेने के बाद के जीवन को दिखाया गया है। वहीं फिल्म एक ऑनलाइन सफलता बन गई और इसे कई सकारात्मक समीक्षाएं दी गई हैं।

और फिल्म में ऋषि कपूर द्वारा की गई उम्दा एक्टिंग को लेकर फैंस सोशल मीडिया पर उनकी प्रशंसा कर रहें है। एक यूजर ने लिखा, ‘हीरोज आते हैं और चले जाते हैं लेकिन लेजेंड्स हमेशा के लिए होते हैं।  एक और यूजर ने लिखा “देखा #शर्माजी नमकीन अब, पूरी फिल्म में जहां #PareshRawal ने किरदार निभाया है, मैं सोचता रहा कि #RishiKapoor ने यह दृश्य कैसे निभाया होगा। पर्दे पर उनकी कमी खलेगी। 

बता दे कि शर्माजी नमकीन’ पहली फिल्म है जिसमें दो अभिनेता ऋषि कपूर और परेश रावल – एक किरदार निभाते नजर आएंगे।  ऐसा इसलिए, क्योंकि दो साल तक कैंसर से जूझने के बाद 30 अप्रैल, 2020 को बॉलीवुड के दिग्गज रोमांटिक हीरो का निधन हो गया। फिल्म में दिग्गज अभिनेता परेश रावल ने ऋषि कपूर की जगह ली है।

Related Articles

Back to top button