Desk: भोजपुरी सिंगर रितेश पांडेय का हाल ही में एक होली का गाना रिलीज़ हुआ जो श्रोताओं को बेहद पसंद आ रहा है. गाने के बोल हैं “लहंगा महंगा”. इस गाने में रितेश पांडेय के साथ भोजपुरी इंडस्ट्री की जानी मानी अभिनेत्री श्वेता माहरा हैं. बॉलीवुड के जाने माने संगीतकार सलीम सुलेमान ने इस गाने को अपने संगीतों से सजाया है. रितेश और श्वेता माहरा की जोड़ी को एक बार फिर साथ देखकर लोग सराह रहें हैं. इस गाने को अभी तक यूट्यूब पर लाखों लोगों ने देखा और सुना है. गाने को आए कुछ ही घंटों बाद ये गाना यूट्यूब की ट्रेंडिंग लिस्ट में आ गया.
गाना में आपको भोजपुरी संग अवधि भाषा की कुछ झलक देखने को मिलेगी और यही कारण है कि दो भाषाओं की जुगलबंदी में गाया गया ये गाना लोगों को बहुत भा रहा है.
गाने को खुद रितेश पांडेय ने और भोजपुरी सिंगर शिल्पी राज ने गया है. गाने मे देखा जा सकता है कि श्वेता बेहद खूबसूरत लग रहीं हैं तो वही रितेश ने भी गाने में बेहद उम्दा तरीके से अपना किरदार निभाया है. इस गाने को सलीम सुलेमान के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल से रिलीज़ किया है. बॉलीवुड के संगीतकार की एंट्री भोजपुरी में देख लोग बेहद उत्साहित हैं. इस गाने को जे डी बहादुर ने लिखा है. विभांशु तिवारी ने निर्देशन किया है.