बड़े हमले की प्लानिंग में थे रियादुद्दीन और इजहारुल, पाकिस्तान से फंडिंग के बड़े नेटवर्क का खुलासा

रियाजुद्दीन के नाम केनरा बैंक में अकाउंट खुला था, बिहार के पश्चिमी चंपारण के रहने वाले इज़हारुल हुसैन का मोबाइल नंबर बैंक अकाउंट में लिंक था।

आतंकी घटनाओं को अंजाम देने के लिए पाकिस्तान से फंडिंग के बड़े नेटवर्क का खुलासा हुआ है। गाजियाबाद में फरीदनगर की केनरा बैंक ब्रांच में खोले गए बैंक अकाउंट से एक महीने में 70 लाख रुपए की विदेशी फंडिंग की गई है। मार्च 2022 से अप्रैल 2022 के बीच 70लाख रुपए की विदेशी फंडिंग के यूपी एटीएस को सबूत मिले हैं।

गाजियाबाद के रहने वाले रियाजुद्दीन के नाम केनरा बैंक में अकाउंट खुला था, बिहार के पश्चिमी चंपारण के रहने वाले इज़हारुल हुसैन का मोबाइल नंबर बैंक अकाउंट में लिंक था। पाकिस्तान में बैठे हैंडलर के जरिए रियादुद्दीन और इजहारउल हुसैन बड़े हमले की प्लानिंग में फंडिंग कर रहे थे। सुरक्षा संस्थानों के साथ साथ प्रतिष्ठानों और भारतीय सेन की जासूसी के नेटवर्क में फंडिंग कर रहे थे.

बिहार का रहने वाला इज़हारुल हुसैन Calling app के जरिए पाकिस्तानी एजेंट के सीधे संपर्क में था। खाते में आई रकम को कई अन्य बैंक खातों में ट्रांसफर किया गया। यूपी एटीएस को दोनो नामजद आरोपियों की तलाश है, यूपी एटीएस ने खाता धारक रियाजुद्दीन, बिहार के रहने वाले इज़हारुल हुसैन और अज्ञात पाकिस्तानी एजेंट के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है।

Related Articles

Back to top button