उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव कुछ ही महीनों में होने वाले है, जिसके लिए सभी राजनैतिक पार्टियों ने अपनी कमर कस ली है। इस चुनावी रण में राष्ट्रीय लोक दल (RLD) भी बड़े दावे कर रही है। रालोद अध्यक्ष जयंत चौधरी ने लखनऊ में पार्टी का घोषणा पत्र जारी किया। घोषणा पत्र में 1 करोड़ नौकरी, महिलाओं को आरक्षण जैसे कई वादे किए गए हैं।
बता दें RLD ने अपने घोषणा पत्र में कई बड़े वादें किए है। घोषणा पत्र कहा गया है, रालोद की सरकार बनने पर 1 करोड़ सरकारी नौकरी दी जाएंगी। भर्तियों में महिलाओं को 50 फीसदी आरक्षण मिलेगा। इसके आलावा केंद्र सरकार की तर्ज पर किसानों को 6 हजार रुपए सालाना, आलू-गन्ना का डेढ़ गुना दाम देने का भी वादा किया गया है। साथ ही शहीदों के परिवार को एक-एक करोड़ रुपये और कोरोना से जान गंवाने वाले लोगों के परिजनों को 4-4 लाख रुपये की आर्थिक मदद देने का भी एलान किया गया।