एम्स के नर्सिंग ऑफिसर की मां के साथ लूट, इवनिंग वॉक पर गयी महिला ने दौड़ लगाई, तमंचे की बट से घायल कर लाखों की ज्वेलरी लूटी

गाजियाबाद : यूपी के गाजियाबाद के पॉश इलाके राजनगर में बेखौफ लुटेरों ने एम्स के डॉक्टर की मां को बीच सड़क दौड़ा कर लूट लिया। कविनगर थाना क्षेत्र के राजनगर सेक्टर 9 में लुटेरों से बचने के लिए महिला सड़क पर दौड़ी, उसने चीख भी लागई लेकिन सुनसान और अंधेरे रास्ते पर उसकी चीख किसी ने नही सुनी।

रिपोर्ट – लोकेश राय

गाजियाबाद : यूपी के गाजियाबाद के पॉश इलाके राजनगर में बेखौफ लुटेरों ने एम्स के डॉक्टर की मां को बीच सड़क दौड़ा कर लूट लिया। कविनगर थाना क्षेत्र के राजनगर सेक्टर 9 में लुटेरों से बचने के लिए महिला सड़क पर दौड़ी, उसने चीख भी लागई लेकिन सुनसान और अंधेरे रास्ते पर उसकी चीख किसी ने नही सुनी। 2 बाइक पर आए 4 लुटेरों ने महिला को घेरकर बीच सड़क पर रोक लिया, महिला ने भागने की कोशिश भी की लेकिन बदमाशो ने असलहे की बट मारकर उसे घायल कर दिया। पुलिस ने मामले में FIR दर्ज करते हुए बदमाशों की तलाश तेज कर दी है।

पार्क में इवनिंग वॉक पर गयी थी महिला

राजनगर सेक्टर-आठ स्थित पंचशील अपार्टमेंट निवासी नितीश भसीन एम्स दिल्ली के हृदय विभाग में नर्सिंग ऑफिसर हैं। उनकी मां काव्या भसीन रोजाना सेक्टर-9 राजनगर के पार्क में टहलने के लिए जाती हैं। रविवार की देर शाम करीब सवा सात बजे वह पार्क से इवनिंग वॉक से वापस पैदल ही लौट रही थीं। तभी पहले से रेकी कर रहे दो बाइकों पर सवार चार बदमाश उनके पीछे पड़ गए। भनक लगते ही काव्या भसीन ने सड़क पर दौड़ लगा दी।

लूट के विरोध पर पिस्टल की बट मारी, घटना सीसीटीवी में हुई कैद

लूट की ये घटना पार्क के पास लगे एक मकान के सीसीटीवी फुटेज में कैद हुई है। सीसीटीवी के मुताबिक बदमाशो को अपने पीछे पड़े देख काव्या ने दौड़ लगा दी लेकिन सड़क के एक मोड़ पर बाइक सवार बदमाशों ने उन्हें रोक लिया। उन्होंने महिला से सोने की 2 अंगूठी और हाथ के कड़े निकालने को कहा लेकिन महिला के विरोध करने पर बदमाशों ने उन्हें घायल करत हुए लूट की घटना को अंजाम दिया है। कविनगर थाना प्रभारी आनंद प्रकाश मिश्र के मुताबिक मामले में मुकदमा दर्ज कर सीसीटीवी के आधार पर बदमाशों की तलाश की जा रही हैं।

Related Articles

Back to top button