सामाजिक समरसता के जरिए समाज में पैठ बढ़ाएगा RSS, हिन्दुओं को एकजुट करने का बड़ा प्रयास

समाज के बीच पैठ बठाने के लिए राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ सामाजिक समरसता का नया कार्यक्रम प्रारंभ करेगा. RSS के स्वयंसेवक दलित और मलिन बस्तियों में पैठ बढ़ाने में के लिए यहां कार्यक्रमों को विस्तार देंगे. इन कार्यक्रमों में दलित महापुरुषों से जुड़े आयोजनों पर चर्चा होगी.

लखनऊ- समाज के बीच पैठ बठाने के लिए राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ सामाजिक समरसता का नया कार्यक्रम प्रारंभ करेगा. RSS के स्वयंसेवक दलित और मलिन बस्तियों में पैठ बढ़ाने में के लिए यहां कार्यक्रमों को विस्तार देंगे. इन कार्यक्रमों में दलित महापुरुषों से जुड़े आयोजनों पर चर्चा होगी.

संघ वाल्मीकि, डॉ भीमराव आंबेडकर और संत रविदास जयंती पर गांवों में कार्यक्रम कर समाज को जोड़ने का काम करेगा. RSS अखिल भारतीय कार्यकारिणी की बैठक में मिले एजेंडा के तहत स्वयंसेवक अब पूर्वी और पश्चिमी क्षेत्र के सभी प्रांतों में इसे धरातल पर उतारने में जुट गए हैं. ताकि हिन्दुओं की सभी जातियां एकजुट रहें.

आरएसएस के स्वयंसेवक गांवों एवं शहरों के मंदिरों में पूजन, शिव मंदिरों में जलाभिषेक करेंगे. जिससे दलितों के बीच सामाजिक समरसता का विश्वास बढ़ें. संघ के स्वयंसेवक लोगों को समरसता के प्रति जागरूक भी करेंगे. ताकि हिंदू समाज में भेदभाव को खत्म किया जा सके.

इसके अलावा पर्यावरण और पक्षियों के संरक्षण को लेकर स्वयंसेवक अपने घर या घर के आसपास पेड़ लगाएंगे, और उसका संरक्षण करने के साथ लोगों को भी इसके लिए जागरूक करेंगे. संघ के स्वयंसेवक पक्षी संरक्षण के लिए लोगों को घर के बाहर दाना-पानी रखने के लिए भी लोगों को जागरूक करेंगे.

Related Articles

Back to top button