यूक्रेन और रूस के बीच युद्ध का आज दसवां दिन है. रूस के तरफ से बड़ी खबर निकलकर सामने आयी है जिसमे रूस ने यूक्रेन युद्ध में सीजफायर का एलान किया है. यूक्रेन में दो जगहों पर सीजफायर का एलान किया, मारियोपोल और वोलनोवाखा में सीजफायर का एलान किया है. रूस ने ऐसा ग्रीन कॉरिडोर बनाने के लिए सीजफायर का एलान किया है.
रूस के इस फैसले से युद्ध में फंसे लोगों को सुरक्षित निकालने में मदद मिलेगी. हालांकि इसी बीच रूस ने यूक्रेन के कई शहरों को अपने कब्ज़े में ले लिया है.
गौरतलब है कि यूक्रेन ने नाटो से मदद मांगते हुए कहा था कि यूक्रेन को नो फ्लाइंग जोन घोषित किया जाये जिससे रुसी हमले से बचा जा सके. नाटो ने इसे ख़ारिज कर दिया था और कहा कि इससे यूरोप में युद्ध का खतरा बढ़ जायेगा.