सहारनपुर में पुलिस की गांधीगिरी की तस्वीरें सामने आई है यहां यातायात माह नवंबर के दौरान दुपहिया वाहनों पर बिना हेलमेट सड़को पर चलने वाले लोगो के पुलिस ने चालान ना काटकर उन्हें मुफ्त हेलमेट बांटकर हेलमेट लगाने के प्रति जागरूक और प्रोत्साहित किया।
सहारनपुर के एसपी देहात अतुल शर्मा व एसपी सिटी राजेश कुमार ने घण्टाघर चौक से बिना हेलमेट लगाकर चलने वालों को रोका और उन्हें फ्री हेलमेट देकर उन्हें हेलमेट के प्रति जागरूक किया। साथ ही यह भी बताया कि हेलमेट लगाने से कैसे खुद को दुर्घटना से सुरक्षित रखा जा सके।
फ्री हेलमेट पाकर लोग भी काफी खुश नजर आए वही एसपी सिटी राजेश कुमार ने बताया कि यातायात माह नवंबर के अंतर्गत आज लोगो को हेलमेट के प्रति जागरूक करने और प्रोत्साहित करने के लिए ये आयोजन किया गया है।