सहारनपुर. सहारनपुर के जनकपुरी इलाके की रहने वाली एक युवती ने दूसरे समुदाय के युवक पर नाम बदलकर उसका शारीरिक शोषण करने और दबाव बनाकर धर्मांतरण करने का आरोप लगाते हुए कोतवाली देहात इलाके में बजरंगदल के लोगो के साथ पहुँचकर तहरीर दी है और आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की।
युवती का कहना है कि आरोपी युवक ने अपना नाम सौरभ बताते हुए उसको अपने प्रेम जाल में फंसाया ओर उसका शोषण किया और फर्जी तरीके से उससे शादी भी की ओर उसकि आबरू से खेलता रहा। युवती को बाद में पता चला कि युवक का नाम सौरभ नही सुहेल है युवती को जब पता लगा कि सौरभ हिन्दू नही बल्कि मुसलमान है तो उसके पैरों तले जमीन खिसक गई।
युवती ने सुहैल के परिजनों से मुलाकात की तो सुहैल के परिजनों ने उसको मुस्लिम धर्म अपनाने की बात कही और कहा कि यदि वो धर्म परिवर्तन करती है तो ही वो उसको अपना सकते है। युवती ने धर्म परिवर्तन से इंकार कर दिया। परेशान युवती आज बजरंगदल नेताओ के साथ थाने पहुँची ओर उसके खिलाफ शिकायत पत्र दिया। बजरंगदल के नेताओ ने भी आरोपी सुहैल के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। वही एसपी सिटी राजेश कुमार ने बताया कि आरोपी युवक सुहैल के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसकी तलाश की जा रही है।