
बॉलीवुड सितारे कभी एक दूसरे पर तीखे हमले तो कभी प्यार बरसाते नजर आते हैं। इस बार एक्टर सलमान खान ने अभिनेता अक्षय कुमार के लिए अपने इमोशन को दिखाया हैं। सोशल मीडिया पर एक वीडियो में दोनों के बीच जबरदस्त बॉन्डिंग दिखाई दे रही हैं।
दरअसल सलमान खान ने अक्षय कुमार का एक वीडियो शेयर किया हैं। वीडियो में अक्षय कुमार को रोते हुए देखा जा सकता है। जिसे देखकर सलमान खान ने इमोशनल होते हुए सोशल मीडिया पर साझा किया है। दरअसल एक रियलिटी शो के दौरान अक्षय कुमार की बहन अलका भाटिया ने उन्हें एक ऑडियो मैसेज भेजा था जिसे सुनने के बाद अभिनेता भावुक हो गए और रोने लगे।

अक्षय को रोता देख सलमान भी भावुक हो गए। और शुक्रवार को उन्होंने वीडियो को अपनी इंस्टाग्राम की स्टोरी पर लगाया। इस स्टोरी के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा मैंने अभी कुछ ऐसा देखा जो मुझे लगा कि आप सब के साथ साझा करना चाहिए। भगवान आपको खुशहाली बर्ते, अक्की , यह देखकर अच्छा लगा, वास्तव में अद्भुत हैं ये। फिट रहें हमेशा काम करते रहें, भगवान हमेशा आपके साथ रहे। भाई @AkshayKumar
इसके बाद अक्षय ने भी प्यारा इस पर अपना प्यारा सा जबाब देते हुए इस वीडियो को फिर से अपनी इंस्टा स्टोरी पर लगाया और लिखा कि आपके सन्देश से बहुत अच्छा लगा, @Beingsalmankhan…बहुत अच्छा लगा, भगवान आपको आशीर्वाद दे। अंत में उन्होंने हग करने वला इमोजी भी बनाया हैं।
बतादें कि यह इमोशनल क्लिप तब कि हैं जब अक्षय कुमार फिल्म रक्षाबंधन के प्रमोशन के दौरान सिंगिंग रियलिटी शो सुपरस्टार सिंगर 2 गए हुए थे। उस समय ही उनकी बहन ने एक ऐसा ऑडियो क्लिप भेजा जिसे सुनने के बादफ अक्षय कुमार भावुक हो गए थे, और रोने लगे थे।
बतादें कि अक्षय और सलमान खान दो फिल्मों में एक साथ काम कर चुके हैं। दोनों ‘मुझसे शादी करोगी’ और ‘जान-ए-मन’ में नजर आये थे।