लखनऊ; 2024 के लोकसभा चुनाव को लेकर सपा ने बड़ा प्लान बनाया है. सपा प्रमुख अखिलेश यादव जहां प्रदेश से लेकर दूसरे प्रदेशों का दौरा कर रहे हैं, वहीं सपा कार्यकर्ता भी प्रदेश की सभी 80 लोकसभा क्षेत्रों में जाकर अधूरे वादों व जन अपेक्षाओं का रिपोर्ट कार्ड तैयार करेंगे. सपा सत्ता दल बीजेपी को घेरने के लिए राष्ट्रीय मुद्दों के साथ-साथ स्थानीय समस्याओं पर भी जोर देगी. सपा कार्यकर्ता घर-घर जाकर लोगों से मिलेंगे औप उनकी समस्याओं से रूबरू होंगे.
सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने जिला और महानगर अध्यक्षों को भी जिम्मेदारी दी है. जिला अध्यक्षों से रिपोर्ट ली जाएगी कि लोकसभा सदस्यों ने क्या काम किया. रिपोर्ट के आधार सपा जिला स्तर पर भाजपा को घेरेगी, और लोकसभा चुनाव में इन्हीं मुद्दों को उठाएगी. ज्ञात हो कि 2019 के लोकसभा चुनाव में सपा-बसपा का गठनंधन हुआ था, जिसके बाद भी दोनों दल भाजपा को कड़ी चुनौती नहीं दे पाए थे. अबकी बार सपा और जयंत चौधरी की पार्टी आरएलडी के बीच गठबंधन है.