
Desk: भोजपुरी में देसी की बात की जाए और समर सिंह का नाम न शामिल हो ये हो ही नही सकता है. समर सिंह भोजपुरी के उन कलाकारों में से एक हैं जो देसी के तौर पर जाने जाते हैं. समर सिंह का गाना और उनका अंदाज सभी से जुदा होता ही है. समर सिंह की भोजपुरी इंडस्ट्री में एक अलग पहचान है. फैंस का कहना है कि समर सिंह के गाने का मतलब ही बवाल होता है.
ऐसे में इन दिनो एक्टर और सिंगर के बैक टू बैक गाने रिलीज किए जा रहे हैं. हाल ही में समर का एक गाना रिलीज किया गया जिसे जबरदस्त प्यार मिल रहा है. गाने में समर सिंह और चांदनी सिंह को देखा जा सकता है. गाने के बोल ‘ननदिया पीस के राखु हरदिया’ है जिसे लोगो का बेतहाशा प्यार मिल रहा है. गाने में समर और चांदनी ने पति और पत्नी का किरदार निभाते हुए नजर आ रहे हैं.
ननदिया पीस के राखु हरदिया गाने को समर सिंह के ऑफिशियल यूट्यूब पर जारी किया गया है. गाने को अभी तक 553,928 व्यूज मिल चुके हैं. गाने में एक्टर और एक्ट्रेस के जबरदस्त डांस व्यूज देखे जा सकते है. आपको बता दे कि गाना 2 दिन पहले ही जारी किया गया है. गानें में दोनों ही भोजपुरी कलाकारों के बीच की कैमिस्ट्री तो देखते ही बन रही है.
इसे समर सिंह के साथ आवाज की जादूगर शिल्पी राज ने गाया है. दोनों की गायिकी में तो इसे काफी पसंद किया जा रहा है.गाने को खुद समर सिंह ने गाया है और उनके साथ शिल्पी राज ने गाया है. इसके लिरिक्स यादव राज ने लिखे हैं और म्यूजिक डायरेक्टर रौशन सिंह हैं. डायरेक्टर गोल्डी जैसवाल हैं. क्रिएटिव हेड एसके आनंद यादव हैं.