वानखेड़े मामला : घेरे में वाराणसी के पुलिस कमिश्नर, अशोक मुथा जैन से पूछताछ कर सकती है CBI !

वाराणसी सीपी अशोक मुथा जैन तब मुंबई NCB के बॉस थे. उस दौरान उन्होंने कई मौकों पर वानखेड़े के पक्ष में बयानबाजी भी की थी. जैन ने तब वानखेड़े के पक्ष में मीडिया में बयान दिए थे. दरअसल, समीर वानखेड़े पर आरोप है कि उनकी योजना शाहरुख खान से मोटी रकम वसूलने की थी. इसी वजह से वानखेड़े ने शाहरुख खान के बेटे को जेल भेजा था.

ड्रग्स ऑन क्रूज मामले को लेकर गुरूवार को CBI ने समीर वानखेड़े के घर और ठिकाने पर ताबड़तोड़ छापेमारी की. इसी मामले को लेकर सूत्रों के हवाले से बड़ी खबर सामने आ रही है. वानखेड़े मामले में वाराणसी सीपी अशोक मुथा जैन भी घेरे में हैं. फर्जी ड्रग्स मामले के दौरान अशोक मुथा जैन एनसीबी में डीडीजी थे.

वाराणसी सीपी अशोक मुथा जैन तब मुंबई NCB के बॉस थे. उस दौरान उन्होंने कई मौकों पर वानखेड़े के पक्ष में बयानबाजी भी की थी. जैन ने तब वानखेड़े के पक्ष में मीडिया में बयान दिए थे. दरअसल, समीर वानखेड़े पर आरोप है कि उनकी योजना शाहरुख खान से मोटी रकम वसूलने की थी. इसी वजह से वानखेड़े ने शाहरुख खान के बेटे को जेल भेजा था.

सूत्रों की माने तो, NCB के पूर्व जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े ने कॉर्डेलिया शिप मालिक से 25 करोड़ रिश्वत ली थी. यह रकम फर्जी मामले में न फंसाने के लिए ली गई थी. सवाल यह है कि वानखेड़े ने इतनी बड़ी वसूली की और अशोक मुथा जैन को पता तक नहीं चला? सीबीआई को करोड़ों की रिश्वत में सबूत भी मिले हैं. फिलहाल वानखेड़े के 29 ठिकानों पर CBI छापे चल रहे हैं और अशोक मुथा जैन अभी वाराणसी के पुलिस कमिश्नर हैं.

Related Articles

Back to top button