बॉलीवुड अभिनेता संजय दत्त की पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ से मुलाकात की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है। तस्वीर में संजय दत्त पाकिस्तान के पूर्व सेना प्रमुख के सामने खड़े हैं, जो बॉलीवुड स्टार को देख रहे हैं। इस तस्वीर में परवेज मुशर्रफ व्हीलचेयर पर बैठे हैं
वही इस तस्वीर के सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद फैंस जमकर संजय दत्त को ट्रोल कर रहे है। लेकिन दोनों पक्षों की ओर से पुष्टि की कमी के कारण इसकी प्रामाणिकता की पूरी तरह से पुष्टि की जानी बाकी है वहीं कुछ मीडिया रिपोर्ट में दावा किया जा रहा है कि दोनों दुबई के एक जिम में मिले थे।
आपको बता दे कि मुशर्रफ 1999 में भारत के साथ कारगिल युद्ध के दौरान पाकिस्तान के सेना प्रमुख थे। और वह अभी दुबई में अपना इलाज करा रहे हैं, इसीलिए वह काफी साल से वहीं रह रहे हैं। बता करे संजय दत्त कि तो वह पृथ्वीराज”, “शमशेरा” और “द गुड महाराजा” में अभिनय करते नजर आएगे।