तिरंगा शाखा के अंतर्गत आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने सफाई अभियान चलाया है और इसी कड़ी में आज AAP सांसद संजय सिंह ने हिंडन नदी की सफाई की उनके साथ पार्टी के कार्यकर्ताओं ने भी घाट पर साफ सफाई की। और इस मौके पर झंडारोहण भी किया गया।
बता दे कि इससे पहले आप कार्यकर्ताओं द्वारा लखनऊ के गोमती तट पर सरोवर सफ़ाई का भी अभियान चलाया गया था. इसकी जानकारी खुद यूपी के आप प्रभारी संजय सिंह ने ट्वीट कर दी थी. यहां पर उन्होने कहा कि मुझे ख़ुशी है कि तिरंगा शाखा का कारवां बढ़ रहा है. इस अभियान के साथ कार्यकर्ताओं ने बाबा साहेब के जीवन मूल्यों,सिद्धांतों पर चर्चा भी की।
गौर हो कि AAP ने 1 जुलाई को लखनऊ से तिरंगा यात्रा की शुरूआत की थी. लखनऊ के AAP कार्यालय पर तिरंगा शाखा का शुभारंभ हुआ था. आप के तरफ से 1000 स्थानों पर तिरंगा शाखा का आयोजन किया गया था. आप का कहना है कि शहर से ग्रामीण क्षेत्र तक तिरंगा शाखा का शुभारंभ किया गया है.