विज्ञान : भारत ने अग्नि-5 मिसाइल का किया सफल परीक्षण, 5 हजार किलोमीटर तक मार करने में है सक्षम…

भारत और चीन सीमा पर चल रहे तनाव के बीच, भारत ने बैलेस्टिक मिसाइल, अग्नि-5 का सफल परीक्षण किया। जमीन से जमीन पर मार करने वाली इस मिसाइल की रेंज करीब 5000 किलोमीटर है। जब इस मिसाइल को लॉन्च करने की तैयारी चल रही थी उस वक्त रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह राजधानी दिल्ली में सेना के टॉप मिलिट्री कमांडर्स को संबोधित कर रहे थे।

रक्षा मंत्रालय द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, ओडिसा के अब्दुल कलाम आईलैंड पर बुधवार की शाम करीब 7.50 पर अग्नि-5 का सफल परीक्षण किया गया।‌ ये मिसाइल तीन-चरणों में सोलिड फ्यूल-इंजन इस्तेमाल करती है और 5000 किलोमीटर तक दूरी के टारेगट पर सटीक निशाना लगा सकती है।

रक्षा मंत्रालय की तरफ से कहा गया कि अग्नि-5 का सफल परीक्षण भारत की ‘न्यूनतम विश्वसनीय प्रतिरोधक क्षमता’ के अनुरूप है और ‘नो फर्स्ट यूज़’ पर आधारित है। आपको बता दें भारत किसी के खिलाफ इस मिसाइल का पहले इस्तेमाल नहीं करेगा। बता दें कि अग्नि-5 का पहली बार वर्ष 2012 में परीक्षण किया गया था और तब से आधा दर्जन सफल परीक्षण हो चुके हैं।

Related Articles

Back to top button