
दिल्ली; ज्ञानवापी मस्जिद में कथित शिवलिंग के साइंस्टिफिक सर्वे को चुनौती देने के लिए सुप्रीम कोर्ट में आज मुस्लिम पक्ष की याचिका पर सुनवाई होगी. मस्जिद इंतजामिया कमेटी ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल कर इलाहाबाद हाई कोर्ट के फैसले को चुनौती दी है. इलाहाबाद HC ने कथित शिवलिंग के वैज्ञानिक सर्वे के आदेश दिया था.
इलाहाबाद हाईकोर्ट ने 12 मई को ज्ञानवापी मस्जिद परिसर में ‘शिवलिंग’ का वैज्ञानिक सर्वे का आदेश दिया था. जिसके बाद मस्जिद परिसर में मौजूद कथित शिवलिंग की कार्बन डेटिंग होनी है. मुस्लिम पक्ष नहीं चाहता कि कथित शिवलिंग की कार्बन डेटिंग हो. इसी लिए मुस्लिम पक्ष ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर कर इलाहाबाद HC के आदेश को चुनौती दी है.
कोर्ट के आदेश पर ज्ञापवापी मस्जिद में हुए सर्वे के दौरान एक ढांचा मिला था. हिंदू पक्ष उसे शिवलिंग बता रहा है, जबकि मुस्लिम पक्ष का कहना है कि वह फव्वारा है. कथित शिवलिंग का वैज्ञानिक सर्वेक्षण कराने के लिए हिंदू पक्ष के वकील विष्णु शंकर जैन ने याचिका दायर की थी. अब मुस्लिम पक्ष ने कथित ‘शिवलिंग’ के साइंटिफिक सर्वे के इलाहाबाद हाई कोर्ट के आदेश पर रोक लगाने की मांग की है. सुप्रीम कोर्ट इस मामले में आज ही सुनवाई करेगा.