
लखनऊ- राजधानी लखनऊ और आसपास के जिलों को जोड़कर राज्य राजधानी क्षेत्र (SCR) विकसित किया जाना है. सीएम योगी आदित्यनाथ ने इसको लेकर अधिकारियों को दो हफ्ते में कार्ययोजना तैयार करने के निर्देश दिए हैं.
लखनऊ
— भारत समाचार | Bharat Samachar (@bstvlive) March 16, 2023
➡️सरोजनीनगर से BJP विधायक राजेश्वर सिंह का बयान
➡️SCR को लेकर सीएम योगी ने निर्देश दिए हैं-राजेश्वर सिंह
➡️’विस्तृत कार्ययोजना दो हफ्ते में तैयार करने के निर्देश दिए’
➡️विधायक राजेश्वर सिंह ने ही CM योगी को भेजा था प्रस्ताव
➡️SCR के गठन की प्रक्रिया का प्रपोजल सीएम को… https://t.co/n4uMkZOo68 pic.twitter.com/fHUHK7mAOQ
सीएम योगी ने कहा कि राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली (एनसीआर) के तौर पर लखनऊ की क्षमताओं को विस्तार देने के लिए एससीआर का गठन जरूरी है. आसपास के जिलों में जनसंख्या का दवाब बढ़ रहा है. कई बार अनियोजित विकास की शिकायतें भी मिलती हैं. एससीआर के गठन से इस समस्या समाधान होगा.
एससीआर में राजधानी लखनऊ के आसपास के जिलों को शामिल किया जाएगा. एससीआर में बाराबंकी, सीतापुर, उन्नाव, रायबरेली, कानपुर नगर, कानपुर देहात जिलों को शामिल करने की योजना है.
एससीआर गठन की प्रक्रिया का प्रपोजल सरोजनीनगर विधायक राजेश्वर सिंह ने सीएम योगी को 15 जून 2022 को भेजा था. जिसके बाद इस पर विचार किया गया. विधायक राजेश्वर सिंह का कहना है कि दिल्ली तथा उसके आसपास के राज्यों के क्षेत्र को लेकर राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र विकसित किया गया था. जिससे उस इलाके का समग्र विकास हुआ.
इसी की तर्ज पर लखनऊ के आसपास के जिलों को मिलाकर स्टेट कैपिटल रीजन विकसित किया जाना चाहिए. जिससे लखनऊ के विकास में आ रही कमियों को दूर किया जा सके. सरोजनीनगर विधायक राजेश्वर सिंह का कहना है इससे इंफ्रास्ट्रक्चर, इंडस्ट्रियल पार्क, रोड, ट्रांसपोर्ट, सड़क, परिवहन की व्यावसायिक गतिविधियां तेज होंगी.