राहत कैंप में DM का तामझाम देख भड़के ब्रजेश पाठक, कहा- बाढ़ राशि का दुरुपयोग न करें, इससे जनता की मदद करें

बस्ती : उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक सोमवार को बस्ती जिले के बहादुरपुर ब्लाक के डकही गांव में बाढ़ पीड़ितों को राहत सामग्री बाटंने पहुंचे जहां राहत कैंप में तामझाम को देखते हुए जिले के डीएम को मंच से हड़काया। कार्यक्रम में टेंट लगाने और दरी बिछाने पर नाराज हुए थे डिप्टी सीएम। मंच से ही जिलाधिकारी को लताड़ लगाते हुए कहा कि जिला प्रशासन धनराशि का दुरुपयोग न करें ये धनराशि हमारे भाइयों बुजुर्गों को मिलनी चाहिए।

मंच से सम्बोधन के दौरान डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक बोले कि सरकार की ओर से राहत सामग्री वितरण के लिए टेंट और शिविर की जरूरत नहीं। मैं यहां के प्रशासनिक व्यवस्था से बहुत दुःखी हूं। बाढ़ पीड़ितों को यह भी आश्वासन दिया कि नदी का जलस्तर घटने पर फैलने वाले संक्रमण को लेकर स्वास्थ्य महकमा पूरी तरह से तैयार जिसको लेकर मेरे द्वारा जिला प्रशासन को दिया निर्देश दिए गए है। अगर किसी तरह की लापरवाही पाई गई तो दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही भी की जाएगी।

ब्रजेश पाठक ने भाषण छोड़ महिला को पिलाया पानी

जिले के बहादुरपुर के डकही गांव में उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक बाढ़ पीड़ितों को राहत सामग्री वितरित करने पहुंचे थे। मंच पर आवास और शौचालय ना मिलने की शिकायत लेकर एक महिला पहुंची और शिकायत करते वक्त रोने लगी। जिसे देखते हुए डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने भाषण छोड़ महिला को पिलाया पानी और अधिकारियों को जांच के आदेश दिए।

समस्याओं की जांच कर सुविधा मुहैया कराए-ब्रजेश

भारत समाचार से बातचीत के दौरान बात डिप्टी सीएम ने कहा कि मेरे द्वारा लगातार बाढ़ पीड़ितों से मुलाकात की गई है हम हर स्तर पर तैयार है। बाढ़ के बाद आने वाली दुश्वारियों से निपटने के लिए स्वास्थ्य विभाग सहित जिला प्रशासन हर स्तर पर तैयार है। वहीं डिप्टी सीएम ने आगे कहा जिले में समस्याओं की जांच कर सुविधा मुहैया कराए जिससे जनता को परेशानी न हो।

Related Articles

Back to top button
Live TV