देश में छाया ओमिक्रॉन का संकट, संक्रमितों की संख्या 3623 के पार, जानें कितने लोग हुए ठीक…

देश में लगातार ओमिक्रॉन वैरियंट का खतरा बढ़ता ही जा रहा है। प्रतिदिन कोरोना के ओमिक्रॉन वैरियंट के मामले बढ़ते जा रहे है। वही यूपी मे ओमिक्रॉन मरीजों की संख्या 100 के पार पहुंच गई है। अब यूपी में ओमिक्रॉन के मरीज़ों की संख्या 113 हो गई है। वही, प्रदेश में ओमिक्रोन से अब तक 6 लोग ठीक भी हुए है।

बता दें, देश में ओमिक्रॉन मरीजों की संख्या साढ़े 3 हज़ार के पार हो गई है। देश में ओमिक्रॉन मरीज़ो की संख्या 3623 हुई। देश में ओमिक्रॉन से अब तक 1409 लोग ठीक हो चुके है। देशभर के 27 राज्यों में ओमिक्रॉन वैरियंट फैल चुका है। महाराष्ट्र में ओमिक्रॉन मरीज़ों की संख्या 1000 के पार हो गई है। महाराष्ट्र में ओमिक्रॉन संक्रमितो की संख्या 1009, दिल्ली 513, कर्नाटक में 441, राजस्थान में 373, केरल में 333 ओमिक्रॉन मरीज़ों के मामले सामने आए है। गुजरात में 204, यूपी में 113 ओमिक्रॉन मरीज़ पाएं गए है।

Related Articles

Back to top button