
शाहजहांपुर में एसओजी और पुलिस की संयुक्त टीम ने मादक पदार्थ तस्करी का बड़ा खुलासा किया है। पुलिस ने 5 करोड़ रुपए कीमत की फाइन क्वालिटी अफीम बरामद की है। पकड़े गए तस्करों के पास से 3 लाख 15 हजार की नकदी भी बरामद हुई है। साथ ही 10 हज़ार नशीले कैप्सूल भी मिले हैं। टीम के सरगना समेत तीन इंटरस्टेट अफीम तस्करों को भी गिरफ्तार किया है। जिनसे पुलिस पूछताछ कर रही है।
दरअसल थाना तिलहर पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि इलाके के सलेमपुर पट्टी रोड के कुलचंपा गांव में बैजनाथ के मकान में अफीम की बड़ी खेप पहुंची है। जिस की सप्लाई की जानी है। मुखबिर की सूचना के बाद एसओजी और पुलिस की टीम ने मकान को घेर कर तीन अफीम तस्करों को मौके से गिरफ्तार कर लिया। तलाशी लेने पर मौके पर 5 किलो फाइंन क्वालिटी की अफीम बरामद हुई जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत 5 करोड़ रुपये आंकी गई है।
इसके अलावा 3 लाख 15 हज़ार की नकदी बरामद हुई है। साथ ही लगभग 10,000 नशीले कैप्सूल भी मौके पर मिले हैं। पकड़े गए तस्करों के नाम सर्वेश, आरिफ और आनंद गुप्ता बताए गए हैं। पूछताछ में पता चला कि पकड़े गए इंटरस्टेट अफीम तस्कर झारखंड से सस्ते दामों पर अफीम खरीद कर इसमें नशीले कैप्सूल मिलाकर इसकी सप्लाई दिल्ली, हरियाणा और पंजाब में कर रहे थे। तस्कर गिरोह के सरगना सर्वेश की तलाश एनसीबी लखनऊ और दूसरी पुलिस एजेंसियां कर रही थी। फिलहाल पुलिस पकड़े गए तीनों तस्करों से पूछताछ करने में जुटी हुई है।