पीएम के संसदीय क्षेत्र से शिवपाल यादव की हुंकार, बोले बीजेपी अगड़े और पिछड़े को बांटना चाहती है

वाराणसी : समाजवादी पार्टी में शामिल होने के बाद से शिवपाल यादव पूरे प्रदेश में दौरे कर रहे है और इस दौरान समाजवादी पार्टी के कार्यकर्त्ता उनका जोरदार तरीके से स्वागत कर रहे है. रविवार को सपा प्रमुख ने अपनी नई टीम का एलान किया जिसमें चाचा शिवपाल यादव को बड़ी जिम्मेदारी देते हुए उनको पार्टी का राष्ट्रीय महासचिव नियुक्त किया था.

सपा के राष्ट्रीय महासचिव बनने के बाद शिवपाल यादव आज वाराणसी पहुंचे जहाँ पर पार्टी कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया। इसके बाद मीडिया से बात करते हुए शिवपाल यादव ने कहा कि हम समाजवादी पार्टी को मजबूत करेंगे,हम सबका मिशन सरकार बनाना है.बीजेपी मुद्दों से भटकाने का काम करती है और देश को बांटने का काम करती है.

उन्होंने आगे कहा की हम सभी ग्रंथों का सम्मान करते हैं.बीजेपी को मैनपुरी की जनता ने सबक सिखाया है. शिवपाल यादव ने कहा की वह अखिलेश यादव के बयान के साथ है. बीजेपी लोगों को मुद्दों से भटकाती है। बीजेपीअगड़े और पिछड़े को बांटना चाहती है.

Related Articles

Back to top button