
Bollywood Desk: ऋतिक रोशन की फिल्म कृष 4 के लिए बातचीत काफी समय से चल रही है और फैंस इस अपडेट का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. इस सीरीज के सभी फैंस के लिए एक अच्छी खबर है. मीडिया की ताजा रिपोर्ट के मुताबिक, ऋतिक रोशन और राकेश रोशन जल्द ही फिल्म पर काम शुरू करेंगे. सूत्र के मुताबिक क्रिश 4 की तैयारी पूरी हो चुकी है, जिसमें फिल्म की कास्टिंग भी शामिल है, इस साल जून में शुरू होगी. फिल्म की लीडिंग लेडी भी अभी तय नहीं हुई है.
गौरतलब है कि ऋतिक रोशन इन दिनों विक्रम वेधा की शूटिंग कर रहे हैं लेकिन अब वो जल्द ही अपने पिता और बॉलीवुड डायरेक्टर राकेश रोशन के साथ फिल्म कृष 4 की शूटिंग शुरू करने वाले हैं. कोई मिल गया’ से लेकर ‘कृष 3’ तक का ऋतिक रोशन का सफर शानदार रहा है. उन्होंने इन फिल्मों में अपनी दमदार एक्टिंग से जान फूंक दी थी और अब एक बार फिर वो इस फ्रेंचाइजी की अगली फिल्म के लिए पूरी तरह से तैयार हैं.