
पंजाबी गायक और दिवंगत नेता सिद्धू मूसेवाला के पिता ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तारीफ की है। मूसेवाला के पिता बलकौर सिंह ने तारीफ में कहा कि योगी होते तो मूसेवाला की हत्या नहीं होती। साथ-साथ यह भी कहा कि 2024 में आप योगी को वोट देने के लिए मजबूर होंगे.
पंजाबी गायक और दिवंगत नेता सिद्धू मूसेवाला के पिता बलकौर सिंह ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और राज्य में अपराधियों पर कार्रवाई के लिए उनकी सरकार की तारीफ करते हुए कहा है कि अगर योगी पंजाब में होते तो उनके बेटे को नहीं मारा जाता। अगर योगी सरकार राज्य से गैंगस्टरों का सफाया कर दे तो उत्तर प्रदेश पंजाब से बेहतर प्रगति करेगा।
लखनऊ
— भारत समाचार | Bharat Samachar (@bstvlive) March 20, 2023
➡️सिद्धू मूसेवाला के पिता ने की सीएम योगी की तारीफ
➡️सीएम योगी की जीरो टॉलरेंस नीति को जमकर सराहा
➡️यूपी की कानून व्यवस्था पर सीएम योगी की तारीफ की
➡️मंच से बलकौर सिंह ने सीएम योगी को किया याद
➡️बेटे की हत्या इस लिये हुई कि पंजाब सरकार सोई हुई थी-
बलकौर
➡️योगी होते तो… https://t.co/Ym0I1GMM8b pic.twitter.com/aSOeUkxS06
पंजाब के मनसा जिले में 29 मई, 2022 को सिद्धू मूस वाला के नाम से मशहूर पंजाबी गायक शुभदीप सिंह सिद्धू की अज्ञात हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। उनकी मौत को राज्य में गिरोह प्रतिद्वंद्विता से जोड़ा गया था। मूसेवाला के पिता ने कहा कि उनके बेटे को इसलिए मारा गया क्योंकि पंजाब सरकार सो रही थी, 2024 में लोग योगी को वोट देने के लिए मजबूर होंगे।