सिक्किम हादसा : CM योगी का ऐलान, शहीदों के परिजनों को मिलेंगे 50-50 लाख और एक सदस्य को सरकारी नौकरी…

सीएम योगी ने प्रदेश के शहीद सैनिकों के परिजनों को 50-50 लाख रुपए की आर्थिक सहायता प्रदान करने की घोषणा की. इसके अलावा इन शहीदों के परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने और शहीद सैनिकों के नाम पर उनके जनपद की एक सड़क का नामकरण करने की भी घोषणा की.

बीते शुक्रवार को नार्थ सिक्किम में हुए सेना वाहन हादसे में 16 जवान वीरगति को प्राप्त हो गए. इस हादसे में यूपी के 4 जवान भी शहीद हो गए थे. इस दुर्भाग्यपूर्ण हादसे को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वीरगति प्राप्त हुए सेना के जवानों को भावभीनी श्रद्धांजलि दी.

सीएम योगी ने प्रदेश के शहीद सैनिकों के परिजनों को 50-50 लाख रुपए की आर्थिक सहायता प्रदान करने की घोषणा की. इसके अलावा इन शहीदों के परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने और शहीद सैनिकों के नाम पर उनके जनपद की एक सड़क का नामकरण करने की भी घोषणा की.

प्रदेश के शहीद सैनिकों का अन्तिम संस्कार राजकीय सम्मान के साथ किया जाएगा. अन्तिम संस्कार में राज्य सरकार के मंत्रीगण सम्मिलित होकर शहीदों को श्रद्धांजलि देंगे. शुक्रवार को नार्थ सिक्किम में हुए दुर्भाग्यपूर्ण हादसे में 3 JCO और 13 जवान समेत 16 सैनिक शहीद हो गए.

सेना वाहन हादसे में यूपी के मुजफ्फरनगर के लोकेश कुमार, उन्नाव के श्याम सिंह यादव, एटा के भूपेन्द्र सिंह और ललितपुर के जवान चरन सिंह ने सर्वोच्च बलिदान दिया था.

Related Articles

Back to top button