सिघंम बन रहे थे प्रभारी निरीक्षक, कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने ठिकाने लगा दिया

उत्तर प्रदेश के नोएडा कोतवाली सेक्टर 126 के प्रभारी निरीक्षक अजय चाहर को वीडियो बनाने का खुमार चढ़ा है. थाना के कोतवाल को वीडियो बनाने का ऐसा शौक चढ़ा कि खाकी वर्दी में ही अपनी वीडियो बना डाली. दरअसल थाना प्रभारी अजय चाहर नें खाकी वर्दी पहनकर किसी जाति विशेष पर रील बनाई है. जो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रही है.

Noida : उत्तर प्रदेश के नोएडा कोतवाली सेक्टर 126 के प्रभारी निरीक्षक अजय चाहर को वीडियो बनाने का खुमार चढ़ा है. थाना के कोतवाल को वीडियो बनाने का ऐसा शौक चढ़ा कि खाकी वर्दी में ही अपनी वीडियो बना डाली. दरअसल थाना प्रभारी अजय चाहर नें खाकी वर्दी पहनकर किसी जाति विशेष पर रील बनाई है. जो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रही है.

बता दें कि नोएडा थाना के कोतवाल को खाकी वर्दी पहनकर हीरो बनने का शौक चढ़ा है. जो थाना सेक्टर 126 प्रभारी निरीक्षक ने खुद पर रील पर गाना बनाया है. जिसका वीडियो क्लिप तेजी से वायरल हो रही है. इस खाकी वर्दी में रील वीडियो को देखने के बाद गौतमबुद्ध नगर की पुलिस कमिश्नर CP लक्ष्मी सिंह ने वायरल वीडियो को संज्ञान में लिया. थाना प्रभारी अजय चाहर को लाइन हाजिरव किया.

ऐसे में कोतवाल अजय के गाने की क्लिप वायरल होने के बाद गौतमबुद्ध नगर की पुलिस कमिश्नर ने वायरल वीडियो को संज्ञान में लेते हुए सेक्टर 126 कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक तत्काल प्रभाव से लाइन हाजिर कर दिया है. उन्होंने विभागीय जांच करने के भी आदेश दिए हैं. और पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने बताया की पद पर रहते हुए बिना किसी अनुमति के वर्दी में रील बनाने पर अनुशासनहीनता के तहत कार्रवाई की जा रही है.

Related Articles

Back to top button