भारत समाचार से खास बातचीत में बोली स्मृति ईरानी- अमेठी मेरे लिए अपना परिवार, 50 साल का काम 8 साल में किया पूरा!

स्मृति ने कहा कि मैं अपने आप को सांसद के तौर पर नहीं देखती. गांव-गरीब की जनता की अपेक्षा से जुड़े छोटे से छोटे कामों को भी मैं पूरा कराती हूं. उन्होंने कहा कि मैं अमेठी मेरे लिए अपना परिवार है, अपना घर है. 8 वर्षों में जनता जनार्दन ने सतत मुझे सम्मान दिया है और उन्होंने जो भी अपनी अभिलाषाएं मेरे सामने रखीं हैं उन्हें मैंने अपनी पूरी क्षमता के आधार पर जनता के लिए काम कर पाई हूं.

सोमवार को लखनऊ पहुंची केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने भारत समाचार से खास बातचीत की. इस दौरान उन्होंने कई बड़ी बाते कहीं. उन्होंने अमेठी के विकास से जुड़े कई सवालों पर भी अपनी बेबाक राय रखी और कांग्रेस पर भी जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि आज कई परियोजनाओं का लोकार्पण होना है. मेरी कोशिश है कि जनता की जो भी अपेक्षाएं हैं उन सबके लिए मैं बेहतर ढंग से काम कर सकूं.

स्मृति ने कहा कि मैं अपने आप को सांसद के तौर पर नहीं देखती. गांव-गरीब की जनता की अपेक्षा से जुड़े छोटे से छोटे कामों को भी मैं पूरा कराती हूं. उन्होंने कहा कि मैं अमेठी मेरे लिए अपना परिवार है, अपना घर है. 8 वर्षों में जनता जनार्दन ने सतत मुझे सम्मान दिया है और उन्होंने जो भी अपनी अभिलाषाएं मेरे सामने रखीं हैं उन्हें मैंने अपनी पूरी क्षमता के आधार पर जनता के लिए काम कर पाई हूं.

उन्होंने कहा कि परिवर्तन जीवन का एक नियम है साथ ही जनता की जरूरतें भी समय के साथ बदलती रहती हैं, एक वक्त ऐसा था जब अमेठी तीस साल से एक मेडिकल कॉलेज के लिए इंतजार कर रहा था. अब प्रधानमंत्री मोदी के सौजन्य से मेडिकल कॉलेज तिलोई में आ रहा है. एक वक्त ऐसा था जब सलोन विधानसभा में तकनिकी शिक्षा के लिए किसी कॉलेज की व्यवस्था नहीं थी लेकिन आज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सहयोग से वहां पर पॉलिटेक्निक की व्यवस्था की गई.

स्मृति ने कहा कि जब कोरोना की महामारी आई तब किसी ने अपेक्षा नहीं की होगी की सतत 28 महीने मुफ्त राशन घर-घर तक पहुंचेगा जो अमेठी में पहुंचा. कोरोना काल में मैं सांसद के नाते विषम परिस्थितियों में जब सर पर मौत मंडरा रही थी तब भी मैं जनता के समक्ष थी. लेकिन साथ ही अमेठी की जनता ने जिस तरह से वैक्सीन ड्राइव को प्रशासन का सहयोग करते हुए सफल बनाया, उसके लिए वो सभी धन्यवाद के पात्र हैं.

Related Articles

Back to top button