पहाड़ों पर बर्फीला अटैक, उत्तर भारत में पड़ रही कड़ाके की ठंड… कई इलाको में कोल्ड अलर्ट जारी…

पहाड़ों पर हिमयुग की शुरुआत हो गई है। दूर-दूर तक सफेद बर्फ की चादर नजर आ रही है। पहाड़ों पर हुई बर्फबारी का कई सैलानी लुफ्त उठाने गए थे लेकिन ये भीषण बर्फबारी उनके लिए सजा बन गई है और वो उसमें फंस गए हैं।

वही, जम्मू कश्मीर में इस जनवरी बर्फबारी ने कई सालों का रिकार्ड तोड़ा है लगातार होती बर्फबारी से हाइवे पर रास्ते बंद हो गए हैं लोग अपने घरों में दुबके हुए हैं और बर्फ की मोटी-मोटी परते उनके घरों दुकानों और कारों में नजर आ रही है।

जो हाल कश्मीर का है वैसा ही नजारा हिमाचल प्रदेश में भी नजर आ रहा है प्रदेश की राजधानी शिमला में बीते 3 दिनों मे इतनी ज्यादा बर्फबारी हुई है की राजधानी का संपर्क ही टूट गया है। और बसों का आवागमन ठप्प है। बढ़ी ठंड पहाड़ों पर ही अपना कोहराम नहीं मचा रही है बल्कि मैदानी इलाकों में भी इसका असर देखने को मिल रहा है और ये बर्फबारी पहाड़ों पर अभी और कई दिनों तक जारी रहेगी जिससे लोगों की परेशानियां और बढ़ती नजर आएंगे।

Related Articles

Back to top button