एसओजी, पुलिस टीम की बदमाशों से मुठभेड़, कई जनपदों में दर्ज हैं अपराधिक मामलें

अपराधियों के पास से लूट के 27400 रुपया, 315 बोर के दो तमंचे, तीन जिंदा कारतूस, दो खोखा कारतूस बरामद हुआ है।

कौशाम्बी गस्त के दौरान प्रभारी निरीक्षक मंझनपुर द्वारा बाइक सवार दो संदिग्ध व्यक्तियों को रोकने प्रयास किया गया, इस पर अपराधियों द्वारा प्रभारी निरीक्षक मंझनपुर पर जानलेवा हमला के इरादे से फायर किया जाने लगा। थाना करारी और एसओजी टीम द्वारा घेराबंदी की गई। क्रॉस फायरिंग में एक अपराधी को पैर में गोली लगी है। दूसरा अपराधी मौके से फरार हुआ था, जिसे पुलिस टीम द्वारा कांबिंग कर पकड़ लिया गया है। अपराधियों के पास से लूट के 27400 रुपया, 315 बोर के दो तमंचे, तीन जिंदा कारतूस, दो खोखा कारतूस बरामद हुआ है।

अपराधियों से पूछताछ पर इनकी पहचान 1. श्यामबाबू पुत्र सोहनलाल, उम्र 30 वर्ष, निवासी दुल्हापुर, थाना धानेपुर, जनपद गोंडा, 2. राम बख्श पुत्र बालेशर, उम्र 50 वर्ष, निवासी दुल्हापुर, थाना धानेपुर, जनपद गोंडा के रूप में हुई है। इन अपराधियों के खिलाफ बलरामपुर, गोंडा, अयोध्या, प्रयागराज में लूट, चोरी और अन्य जघन्य अपराध के लगभग दर्जन भर मुकदमें दर्ज हैं। दोनो अपराधी बैंक और एटीएम के आस पास रेकी कर लूट और गाड़ियों के ताले तोड़कर चोरी करने के अभ्यस्त अंतर्जनपदीय अपराधी हैं।

पूछताछ में दोनो अपराधियों द्वारा दिनांक 06/02/2022 को मंझनपुर और करारी थाने में बैंक से रुपये निकालकर जाने वाले 2 व्यक्तियों की रैकी कर उनकी बाइक की डिग्गी तोड़कर पैसा निकालने के संबंध में दर्ज मुकदमा अपराध संख्या 44/2023 एवम 34/2023 में शामिल होने की बात स्वीकार की गई है। आज भी वो फिर से रेकी करने और अपराध करने के उद्देश्य से कौशांबी जनपद में आए थे। घायल अपराधी श्यामबाबू को इलाज के लिए जिला अस्पताल लाया गया है। नियमानुसार अन्य विधिक कार्यवाही प्रचलित है।

रिपोर्ट-मोअज़्ज़म खान

Related Articles

Back to top button