फतेहपुर– इन दिनों देश में मंदिर और मस्जिद का विवाद बढ़ता जा रहा है.लगातार पुराने मस्जिद की जगह मंदिर होने के दावे किए जा रहे है. इसी उत्तर प्रदेश के फतेहपुर से एक ऐसी खबर देखने को मिली जहां पर प्रशासन का एक्शन दिखाई दिया है. दरअसल नूरी जामा मस्जिद में प्रशासन का बुलडोजर चला है. बता दें कि नूरी जामा मस्जिद का अवैध हिस्सा गिराया गया है.एक महीने पहले नोटिस दिया गया था और आज बुलडोजर चलाया गया है.
कहा जा रहा है कि अतिक्रमण हटाने के लिए बुलडोजर चला है. सड़क चौड़ीकरण करने को लेकर बुलडोजर चला है. PWD ने मस्जिद गिराने की नोटिस दी थी. मस्जिद का एक बड़ा हिस्सा रोड में आ रहा था.एएसपी, एसडीएम सहित भारी पुलिस बल की मौजूदगी में अतिक्रमण वाला हिस्सा बुलडोजर से ढहाया गया है.
1 महीने पहले PWD विभाग ने दिया नोटिस
एक माह पहले PWD विभाग ने नोटिस दिया था.मस्जिद का अवैध हिस्सा आज PWD ने गिरा दिया है.मौके पर पुलिस और RAF की तैनाती कर ध्वस्तीकरण का काम हुआ.रोड की जद में मस्जिद का कुछ हिस्सा आ रहा था.नूरी जामा मस्जिद का अवैध हिस्सा गिराया गया है. ललौली थाना क्षेत्र के ललौली कस्बे का मामला है.