डेस्क: धरती पुत्र के नाम से सुशोभित मुलायम सिंह यादव आज हम सभी को अलविदा कह गए. उन्होंने आज गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल आखिरी सांस ली. वही कोई अपनी आखों पर यकीन नही कर पा रहा है कि अब हम सब के बीच नेता जी नही रहे. मुलायाम सिंह यादव समाजवादी पार्टी के संस्थापक रहे है. देश के तमाम नेता इसपर शोक व्यक्त किया. कांग्रेस की अध्यक्ष सोनिया गांधी ने शोक संदेश व्यक्त किया है. उन्होंने कहा कि मुलायम सिंह यादव के निधन की खबर सुनकर दुखी हूँ. समाजवादी विचारों की एक मुखर आवाज़ आज मौन हो गई.
दिल्ली
— भारत समाचार | Bharat Samachar (@bstvlive) October 10, 2022
➡सोनिया गांधी ने दुख व्यक्त किया
➡मुलायम सिंह के निधन पर दुख व्यक्त किया
➡सोनिया गांधी ने शोक संदेश जारी किया
➡‘समाजवादी विचारों की एक मुखर आवाज मौन हो गई’’
➡उनका संघर्ष सदैव याद किया जाएगा –सोनिया गांधी
➡उनका साथ हमेशा कांग्रेस को मिला –सोनिया गांधी।#Delhi pic.twitter.com/5yl2kjGsH4
देश के रक्षा मंत्री और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री के रूप में मुलायम सिंह का योगदान सदा अविस्मरणीय रहेगा, उससे कहीं ज़्यादा, शोषितों और वंचितों के लिए उनका संघर्ष सदैव याद किया जाएगा. देश के संवैधानिक मूल्यों की रक्षा के लिए जब भी जरूरत पड़ी, उनका साथ हमेशा कांग्रेस को मिला है. ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दें. उनके परिवार और समर्थकों के लिए यह अत्यंत दुःख की घड़ी है. मेरी संवेदनाएं श्री अखिलेश यादव और उनके परिजनों के साथ है. दिवंगत आत्मा को नमन और भावभीनी श्रद्धांजली.
आपको बता दें कि मुलायम सिंह यादव आज हम सभी को अलविदा कह गए. उन्होंने आज गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल आखिरी सांस ली. पिछले लंबे समय से उनका इलाज मेदांता मे चल रहा था. देश भर में नेता जी के लिए लगातार दुआएँ प्रर्थनाएं की जा रही थी लेकिन कोई काम नही आई. देश के अलग अलग हिस्से में समर्थकों ने उनके लिए हवन व पूजन किया लेकिन कुछ भी काम नही आया.