एसओ की नाकामी! प्रधान ने गांव में कराया अश्लील डांस, रातभर उड़ाए गए नोट

पाबंदियों के बावजूद गांवों में खुलेआम अश्लीलता का खेल जारी है। ताजा मामला थाना न्यूरिया इलाके के हरकिशनापुर गांव का है, जहां प्रधान ने अपने बेटे के जन्मदिन के मौके पर बार बालाओं का डांस करवाया। पूरी रात बार बालाओं के ठुमकों पर जमकर नोट बरसाए गए, और हुड़दंग होती रही लेकिन न्यूरिया एसओ मूकदर्शक बनी रही।

रिपोर्ट : हरिपाल, पीलीभीत

पीलीभीत: पाबंदियों के बावजूद गांवों में खुलेआम अश्लीलता का खेल जारी है। ताजा मामला थाना न्यूरिया इलाके के हरकिशनापुर गांव का है, जहां प्रधान ने अपने बेटे के जन्मदिन के मौके पर बार बालाओं का डांस करवाया। पूरी रात बार बालाओं के ठुमकों पर जमकर नोट बरसाए गए, और हुड़दंग होती रही लेकिन न्यूरिया एसओ मूकदर्शक बनी रही।

बिना अनुमति अश्लीलता का आयोजन, एसओ बनी रही तमाशबीन

गांव में इस तरह के कार्यक्रमों की अनुमति नहीं होती, लेकिन फिर भी प्रधान ने बेखौफ होकर बर्थडे पार्टी में अश्लील डांस का आयोजन करवाया। सवाल यह उठता है कि जब पुलिस के स्तर पर ऐसी पाबंदी है, तो आखिर ये आयोजन कैसे हुआ? क्या पुलिस को इसकी जानकारी नहीं थी, या फिर जानबूझकर अनदेखी की गई?

एसओ रूपा बिष्ट पर संरक्षण का आरोप!

स्थानीय लोगों का आरोप है कि थाना न्यूरिया की एसओ रूपा बिष्ट के संरक्षण में इस तरह की अश्लील गतिविधियां गांव में हो रही हैं। पुलिस ने मामले में खानापूर्ति करते हुए केवल प्रधान पर धारा 151 लगाकर छोड़ दिया, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई।

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो, फिर भी नहीं हुई ठोस कार्रवाई?

बार बालाओं के डांस का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। लेकिन सवाल यह है कि जब वीडियो सार्वजनिक हो चुका है, तब भी एसओ ने गंभीर धाराओं में कार्रवाई क्यों नहीं की? क्या एसओ खुद ही अश्लीलता को बढ़ावा दे रहा है?

क्या होगा प्रधान पर एक्शन? या फिर चलता रहेगा ये खेल?

गांवों में इस तरह के आयोजनों से न केवल सामाजिक माहौल खराब हो रहा है, बल्कि पुलिस की नाकामी भी उजागर हो रही है। ऐसे में सवाल खड़ा होता है कि क्या प्रधान के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी ?

Related Articles

Back to top button