
लखनऊ- सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने पार्टी मुख्यालय पर प्रेस कॉन्फ्रेंस कर योगी सरकार पर जमकर हमला बोला. अमेठी के आरिफ-सारस मामले को लेकर उन्होंने कहा कि आरिफ ने घायल सारस की समय पर मदद की और उसे बचाया. उन्होंने भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि आखिर आरिफ से बीजेपी की क्या दुश्मनी? इस दौरान सपा प्रमुख ने स्वास्थ्य, शिक्षा सहित कई मुद्दों पर योगी सरकार को घेरा.
लखनऊ
— भारत समाचार | Bharat Samachar (@bstvlive) March 26, 2023
➡️सपा अध्यक्ष @yadavakhilesh की प्रेस कॉन्फ्रेंस
➡️सरकार गरीब को इलाज देना ही नहीं चाहती-अखिलेश
➡️’स्वास्थ्य विभाग में बजट खर्च नहीं कर पा रही सरकार’
➡️सरकार अपने कार्यकाल की छठी मना रही-अखिलेश
➡️वोट पाने के लिए सरकार झूठे सपने दिखा रही-अखिलेश
➡️8 हजार स्कूलों में… pic.twitter.com/hT00EST3Px
अखिलेश ने कहा कि अपने प्रिय जानवर को सभी लोग दाना खिलाते हैं. लेकिन योगी सरकार जान बचाने वाले को डराना चाहती है. उन्होंने कहा कि हाथी की तस्वीर शेयर किया तो महावत को उठा लिया. सपा प्रमुख ने कहा कि कानून सिर्फ सारस के लिए नहीं, अन्य के लिए भी है. आवारा जानवरों की वजह से लोगों की जान जा रही है. समाजवादी सरकार में सारस मित्र बनाए गए थे. उन्होंने कहा कि सारस को बचाने वाले आरिफ को सरकार द्वारा सम्मानित किया जाना चाहिए था.
पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने कहा कि केंद्र व प्रदेश दोनों सरकारों को जनता को हिसाब देना चाहिए. वोट लेने के लिए अच्छी बातें की जा रहीं हैं. सरकार गरीब को इलाज देना ही नहीं चाहती. उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग बजट खर्च नहीं कर पा रहा है. प्रदेश में मेडिकल उपकरण नहीं खरीदे जा रहे हैं. उन्होंने तंज करते हुए कहा कि सरकार अपने कार्यकाल की छठी मना रही है. वोट पाने के लिए सरकार झूठे सपने दिखा रही.
शिक्षा व्यवस्था पर निशाना साधते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि 8 हजार स्कूलों में सिर्फ एक-एक टीचर है. प्राइमरी शिक्षा का बहुत बुरा हाल है. उन्होंने कहा कि कानपुर यूनिवर्सिटी के कुलपति विनय पाठक को बचाने को लेकर क्या-क्या किया जा रहा है.