
लखनऊ- निकाय चुनाव को लेकर समाजवादी पार्टी की सभी तैयारियां पूरी हैं. पार्टी निकाय चुनाव मजबूती के साथ लड़ेगी. यह जानकारी समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता सुनील सिंह साजन ने मीडिया को दी. उन्होंने बीजेपी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि निकाय चुनाव को लेकर समाजवादी पार्टी की सभी तैयारियां पूरी हैं. भारतीय जनता पार्टी पिछड़ों का हक मारना चाहती थी, इसलिए मामला माननीय न्यायालय में चला गया.
उन्होंने कहा कि नगर पालिका परिषद, नगर पंचायत, और नगर निगम में बीजेपी को 27% आरक्षण देना चाहिए. अखबारों से जानकारी मिली है कि बीजेपी वार्डों में अभी भी आरक्षण नहीं देना चाह रही हैं. सुनील साजन ने आरोप लगाया कि सरकार पिछड़ों, दलितों का हक मारना चाहती है.