सपा नेता आज़म खान को सुप्रीम कोर्ट से अंतरिम ज़मानत मिली, आज आ सकते है जेल से बाहर…

समाजवादी पार्टी के कknद्दावर नेता आज़म खान को सुप्रीम कोर्ट से आज बड़ी राहत मिली है। आज़म खान अब लगभग दो साल बाद जेल से बाहर आ सकेंगे। सुप्रीम कोर्ट ने आज़म खान को आज अंतरिम ज़मानत दे दी। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि आज़म खान अपने खिलाफ लंबित मामले में निचली अदालत में दो हफ़्ते में नियमित ज़मानत अर्ज़ी दाखिल कर सकते हैं।नियमित ज़मानत पर कोर्ट का आदेश आने तक अंतरिम ज़मानत जारी रहेगी।

सुप्रीम कोर्ट ने अनुच्छेद 142 के तहत विशेषाधिकार का इस्तेमाल करते हुए आज़म खान को ज़मानत दी है। सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद आज़म खान आज जेल से बाहर आ सकते हैं। सुप्रीम कोर्ट के आदेश की कॉपी जेल सुपरिटेंडेंट को मिलने के बाद जेल मैनुअल के आधार पर आज़म खान के आज जेल से निकलने की उम्मीद है।

सुप्रीम कोर्ट ने आज़म खान को ज़मानत देते हुए कहा केस के अजीबोगरीब तथ्यों को देखते हुए अंतरिम ज़मानत दे रहा है।आज़म खान फरवरी 2020 से सीतापुर में जेल बंद हैं। मामले की सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने कहा था कि आज़म खान को एक मामले में ज़मानत मिलते ही नया केस दर्ज हो जाता है यह महज इत्तेफ़ाक़ नहीं हो सकता है।

सुप्रीम कोर्ट की जस्टिस एल नागेश्वर राव और वी आर गवई की पीठ ने उत्तर प्रदेश सरकार से पूछा था कि किसी पर 1-2 मुकदमे दर्ज हो तो समझ में आता है लेकिन एक बाद एक 89 केस दर्ज किया गया इनके चलते वह दो साल से जेल में हैं। उत्तर प्रदेश सरकार ने कहा था कि आज़म खान आदतन अपराधी और भू माफिया है, आज़म खान ने मामले में जांच अधिकारी और SDM को धमकाया भी था, आज़म खान कानून में मौजूद उपाय के तहत उपयुक्त कोर्ट में FIR रद्द करने की मांग करें। आज़म खान के वकील कपिल सिब्बल ने कहा था कि आज़म खान दो साल से जेल में बंद है यूपी सरकार आज़म खान को राजनीतिक द्वेष का शिकार बना रही है।

आज़म खान ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल कर कहा था कि आज़म खान फरवरी 2020 से जेल में बंद हैं। उनको 86 मामलों में ज़मानत मिल चुकी है। हाई कोर्ट ने पिछले साल दिसंबर से 87 वें मामले में ज़मानत पर आदेश नहीं है। जिसपर सुप्रीम कोर्ट ने इलाहाबाद हाई कोर्ट को फटकार लगाई थी। सुप्रीम कोर्ट ने कहा था 137 दिन बीत जाने के बाद अगर हाई कोर्ट फैसला नहीं सुनाया है यह न्याय का मख़ौल उड़ाने जैसा है।

सुप्रीम कोर्ट ने कहा था अगर हाई कोर्ट ज़मानत पर फैसला नहीं करता है तो हम मामले में दखल देंगे, जिसके बाद इलाहाबाद हाई कोर्ट ने शत्रु संपत्ति के मामले में 10 मई को आज़म खान को ज़मानत दे दिया था। लेकिन आज़म खान की रिहाई से पहले सीतापुर जेल में एक नए मामले का वारंट पहुंच गया। यह मामला फर्जी दस्तावेज़ों के जरिये 3 स्कूलों को मान्यता दिलवाने से जुड़ा था। जिसमे आज़म खान ने सुप्रीम कोर्ट में अंतरिम ज़मानत अर्ज़ी दाखिल की थी।

Related Articles

Back to top button