कोलकाता में शनिवार से होगी सपा राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक, अखिलेश यादव कई नेताओं से कर रहे मुलाकात

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक कल 18 मार्च से शुरु होकर 19 मार्च तक चलेगी. इसको लेकर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव नेताओं से मुलाकात कर रहे हैं. 2024 लोकसभा चुनाव को ध्यान में रख आयोजित होने वाली इस बैठक में कई अहम निर्णय लिए जाएंगे. करीब 6 साल बाद शिवपाल सिंह सपा राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में दिखेंगे. शिवपाल सिंह की वापसी से जहां सपा को मजबूती मिली है वहीं उनके अनुभव का लाभ पार्टी को मिलेगा.

कोलकाता– समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक कल 18 मार्च से शुरु होकर 19 मार्च तक चलेगी. इसको लेकर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव नेताओं से मुलाकात कर रहे हैं. 2024 लोकसभा चुनाव को ध्यान में रख आयोजित होने वाली इस बैठक में कई अहम निर्णय लिए जाएंगे. करीब 6 साल बाद शिवपाल सिंह सपा राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में दिखेंगे. शिवपाल सिंह की वापसी से जहां सपा को मजबूती मिली है वहीं उनके अनुभव का लाभ पार्टी को मिलेगा.

अखिलेश यादव ने शुक्रवार को चाचा शिवपाल के साथ कोलकाता रवाना हो गए हैं. शिवपाल सिंह के साथ प्लेन में सेल्फी साझा करते हुए अखिलेश ने इसकी पुष्टि की है. सपा प्रमुख सुबह 10 बजे कोलकाता एयरपोर्ट पहुंचे. कोलकाता पहुंचते ही उन्होंने भाजपा पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल में तो कम लोग जेल में हैं. यूपी में सपा के बहुत नेता झूठे मुकदमों में जेल में हैं. उन्होंने कहा कि भाजपा जिससे घबरा जाती है उसके घर पर ईडी, CBI भेज देती है.

वहीं, सपा के राष्ट्रीय सचिव ओमप्रकाश सिंह ने कहा कि नेताजी के समय से अन्य प्रदेशों में बैठक होती थी. अब एक बार फिर से प्रदेश से बाहर बैठक हो रही है. उन्होंने कहा 2024 लोकसभा चुनाव नजदीक है ऐसे में बैठक बंगाल में रखी गई है. हम लोग बैठक में शामिल होंगे और एजेंडा तय होगा. ओमप्रकाश सिंह ने कहा कि सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव विभिन्न नेताओं से मुलाकात कर रहे हैं.

Related Articles

Back to top button