लखनऊ : पहले चरण के मतदान को अभी कुछ ही घण्टों का समय बीता है और इस बीच समाजवादी पार्टी ने आगरा और शामली जिलों के पुलिस प्रशासन पर बड़ा आरोप लगाया है। समाजवादी पार्टी ने बताया कीआगरा में सपा के बूथ एजेंटों को रोका जा रहा है। पुलिस पोलिंग एजेंटों को अंदर जाने से रोक रही है। समाजवादी पार्टी ने बताया की एत्मादपुर में बूथ नंबर 353, 354 पर बूथ एजेंट को रोका गया है।
शामली जिले की कैराना-8 विधानसभा के ग्राम डुंडुखेड़ा के बूथ संख्या 347,348,349,350 पर गरीब वर्ग के मतदाताओं को डरा धमका कर, वोट की लाइनों से हटा कर वापस भेजने का आरोप भी समाजवादी पार्टी ने लगाया है। समाजवादी पार्टी ने चुनाव आयोग से इन मामलों में दखल देकर निष्पक्ष मतदान कारने की माँग की है।